



देहरादून। किच्छा विधानसभा से विजयी लंबे समय से बीमार चल रहे पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलक राज बेहड़ अब स्वस्थ दिख रहे हैं। जिसके बाद उन्होंने देहरादून पहुंचकर पद व गोपनीयता की शपथ ली। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने उन्हें पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। ज्ञातव्य हो किच्छा विधानसभा से तिलक राज बेहड़ ने भाजपा के राजेश शुक्ला से जीत हासिल की थी। जिसके बाद स्वास्थ्य खराब होने के चलते वह शपथ ग्रहण समारोह में नहीं पहुंच सके और वह शपथ नहीं ले पाये। वहीं अब तिलक राज बेहड़ स्वस्थ दिख रहे हैं, जहां आज उन्होंने देहरादून में विधायक साथियों के समक्ष शपथ ग्रहण की।
इस दौरान विधायक तिलक राज बेहड़ ने कहा कि स्वास्थ्य खराब होने के चलते वह शपथ नहीं ले पाये थे, जिसके बाद उन्हें आज विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। श्री बेहड़ ने कहा कि वह किच्छा क्षेत्र के विकास के लिए सदैव तत्पर रहेंगे और शहर का विकास ही उनकी प्राथमिकता होगी।
इस दौरान चकराता विधायक प्रीतम सिंह, खटीमा विधायक भुवन चंद्र कापड़ी, हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश आदि शामिल रहे।