



किच्छा। उत्तराखंड मंडी परिषद के पूर्व डायरेक्टर कफिस खुराना ने कांग्रेस प्रत्याशी तिलकराज बेहड़ के समक्ष कांग्रेस में आस्था जताते हुए कांग्रेस प्रत्याशी को विधानसभा चुनाव लड़ाने का ऐलान किया है।
उत्तराखंड मंडी परिषद के पूर्व डायरेक्टर कफिस खुराना ने व्यापारी नेता गुलशन सिन्धी व पूर्व दर्जा मंत्री जमीर अंसारी की अगुवाई में कांग्रेस प्रत्याशी तिलक राज के कार्यालय पहुंचकर अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस में आस्था जताते हुए कांग्रेस प्रत्याशी तिलक राज बेहड़ को चुनाव लड़ाने का ऐलान कर दिया है। कांग्रेस प्रत्याशी तिलक राज बेहड़ ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए चुनाव अभियान में जुट जाने की अपील की। जैसे-जैसे तिथि नजदीक आती जा रही है वैसे वैसे कांग्रेस प्रत्याशी की चुनाव की स्थिति मजबूत होती जा रही है लगातार अन्य दलों से कांग्रेस में शामिल होने का लोगों का सिलसिला चल रहा है।