रुद्रपुर। आदर्श इंद्र बंगाली कॉलोनी में महानाम संकीर्तन में पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने पहुंच कर पूजा अर्चना की एवं शीश नवाकर क्षेत्र में सुख समृद्धि एवं शांति की कामना की। इस दौरान श्री ठुकराल ने सभी भक्तजनों को नवरात्र पर्व की भी शुभकामनाएं प्रेषित की।
इस दौरान ग्राम वासियों अनुसार कीर्तन मंडली सम्प्रदाय, दिनेशपुर की राधा रानी सम्प्रदाय, दिनेशपुर की राधा कृष्ण सम्प्रदाय, पिपलिया की राधा रमन सम्प्रदाय, अमृत नगर की श्री गोपाल सम्प्रदाय कीर्तन मंडलियां अखण्ड आदि स्थानों से बुलाये गए एवं सुमधुर कंठ में क्षेत्रवासियों को महानाम सुनाया गया। भंडारे में आस पास के क्षेत्रों से भक्तजनों ने प्रसाद ग्रहण किया। आदर्श इंदिरा बंगाली कॉलोनी मैं आयोजित अखण्ड महानाम संकीर्तन में पहुंचने पर निवर्तमान विधायक राजकुमार ठुकराल को आयोजकों ने अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया। इस दौरान ठुकराल ने संकीर्तन सुना और सभी के लिए सुख समृद्धि की कामना की। ठुकराल ने कहा धार्मिक आयोजनों से वातावरण शुद्ध और उर्जावान होता है। धार्मिक आयोजन हमें बुराई का त्याग और अच्छा की राह पर चलने की प्रेरणा देते है। श्री ठुकराल ने कहा कि धार्मिक कार्यक्रम समाज को धर्म की राह पर चलने की प्रेरणा देते हैं। धार्मिक आयोजनों से मन में नई उर्जा का संचार होता है। उन्होनंे कहा कि आज युवा पीढ़ी पाश्चात्य संस्कृति के प्रभाव में आकर अपनी संस्कृति को भूल रही है। युवा पीढ़ी को अपने धर्म और संस्कृति से जोड़ने के लिए उन्हें जागरूक करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आज बच्चों को किताबी ज्ञान के साथ साथ संस्कारों का ज्ञान देना भी जरूरी है। धार्मिक संस्कार ही व्यक्ति को आदर्श नागरिक बनने की प्रेरणा देते हैं। इस दौरान कीर्तन मण्डलियों ने संकीर्तन से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर , पूर्व सभासद दिलीप अधिकारी , गोविंद राय रोविन विश्वास आनंद शर्मा रविंद्र गणेश सरकार, श्यामल रॉय, कृष्णा सरकार, गोविंद रॉय,उत्तम अधिकारी, देबू मंडल, डॉ. ईश्वर मल्लिक, सुशांत रॉय, तपन मजूमदार, जुड़न मंडल, ज्योतिष कराती, तारक सरकार, कंकन विश्वास, बुद्ध मल्लिक, रमेन्द्र मंडल, सरो रॉय, कल्पना मंडल, गोविंद सरकार, संजीव चक्रवर्ती, मुकेश मालाकार, देवदास सरकार, अमित सरकार, असीम सरकार, गौरंग दास, आरती सरकार, रीना सरकार, आयना सरकार, शिखा मंडल, सुब्रत सरकार, विष्णुसरकार, सरोज रॉय, रविन्द्र धर, डॉ. सुजीत मित्रा, विभूति विश्वास, सावित्री सरकार, भानुमति, नीरू, अर्पणा, कविता मजूमदार, श्यामली, सविता, कनिका मंडल, ज्योत्सना, अंजलि,लतिका मंडल,कल्पना मंडल, भानू विश्वास, दीपंकर साना, अनीता, विशी, ममता व हरिदासी सहित भारी संख्या में श्रदालु मौजद थे।