पूर्व विधायक शुक्ला ने कृषि मंत्री बहुगुणा से की मुलाकात, किसानों के भुगतान को लेकर जताया आभार

खबरे शेयर करे -

किच्छा। प्रदेश के गन्ना मंत्री सौरभ बहुगुणा से मुलाकात कर पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने किच्छा चीनी मिल के वर्तमान पेराई सत्र के गन्ना किसानों का पहली किस्त के रूप मे 7 करोड़ 51 लाख रुपये का भुगतान करने पर आभार व्यक्त किया।
पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि किच्छा क्षेत्र की जीवनदायिनी चीनी मिल में वर्तमान पेराई सत्र में चीनी मिल द्वारा आज 23 जनवरी तक कुल 19 लाख 30 हजार कुंतल गन्ने की पेराई के साथ 1 लाख 88 हजार 8 सौ 80 कुंटल उच्च गुणवत्ता की चीनी का उत्पादन हुआ है। प्रदेश की भाजपा सरकार ने 30 नवंबर 2022 तक के गन्ना किसानों के मूल्य का भुगतान 7 करोड़ 51 लाख रुपए की धनराशि का भुगतान किया। पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने प्रदेश के गन्ना मंत्री सौरभ बहुगुणा से जल्दी ही दिसंबर तक का मूल्य गन्ना किसानों को भुगतान करने का निवेदन किया। पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने किसानों की आय दुगुना करने की दिशा में किसान सम्मान निधि के रूप में किसानों को आर्थिक मजबूत करते हुए विभिन्न योजनाएं संचालित करने का काम कर रही हैं इसी क्रम में प्रदेश की धामी सरकार के गन्ना मंत्री सौरभ बहुगुणा द्वारा गन्ना किसानों का समय से गन्ना मूल्य भुगतान करना सार्थक निर्णय है। गन्ना मंत्री सौरभ बहुगुणा ने पूर्व विधायक राजेश शुक्ला को आश्वस्त करते हुए कहा कि किच्छा चीनी मिल गन्ना किसानों का शेष दिसंबर तक का भी कुल भुगतान जल्दी ही कर दिया जाएगा, कहा कि एक सच्चे जनप्रतिनिधि के रूप में भाई राजेश शुक्ला हमेशा क्षेत्र के किसानों, मजदूरो की समस्याओं के समाधान के लिए प्रयासरत रहते है।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *