नगर निगम के पर्यावरण मित्रों का निःशुल्क हैल्थ चेकअप स्वास्थ्य किट भी वितरित, स्वस्थ रहने के बताये टिप्स

खबरे शेयर करे -

नगर निगम के पर्यावरण मित्रों का निःशुल्क हैल्थ चेकअप
स्वास्थ्य किट भी वितरित, स्वस्थ रहने के बताये टिप्स

रूद्रपुर। नगर निगम में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में निगम के सभी पर्यावरण मित्रों का निःशुल्क हैल्थ चेकअप किया गया और दवाईयां वितरित की गयी। इस दौरान पर्यावरण मित्रों को बेहतर स्वास्थ्य के लिए स्वास्थ्य किट भी वितरित की गयी। शिविर में चिकित्सकों ने पर्यावरण मित्रों को स्वस्थ रहने के टिप्स भी दिये।

निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का शुभारम्भ महापौर विकास शर्मा एवं नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान महापौर विकास शर्मा ने कहा कि पिछले दिनों नगर नगम के एक पर्यावरण मित्र का हृदयआघात से आकस्मिक निधन हो गया था, जिसके चलते नगर निगम कर्मचारियों की सेहत को ध्यान में रखते हुए इस शिविरि का आयोजन किया गया हैं। भविष्य में भी इस तरह के शिविर आयोजित किये जायेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की फिट इंडिया फिट उत्तराखण्ड मुहिम को भी नगर निगम के माध्यम से आगे ले जाने का काम किया जायेगा।

महापौर ने कहा कि वर्तमान में भागदौड़ भरी जिंदगी में सेहत को स्वस्थ रखना चुनौतीपूर्ण हो गया है। पर्यावरण मित्र बेहद जटिल परिस्थितियों में स्वास्थ्य की परवाह किये बिना शहर को स्वस्थ रखने का काम करते हैं, उनकी सेहत का ध्यान रखना हमारी प्राथमिकता है। हमारा प्रयास है कि नगर नगम के सभी कर्मचारियों के साथ-साथ पूरा शहर स्वस्थ रहे। इसके लिए हरसंभव प्रयास किये जायेंगे।

इस अवसर पर नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल ने कहा कि नगर नगम कर्मचारियों को फिट रखने के लिए यह पहला शिविर आयोजित किया गया है। समय-समय पर ऐसे शिविरों का आयोजन आगे भी किया जायेगा। जल्द ही कर्मचारियों के लिए सीपीआर टेªनिंग और फर्स्ट एड ट्रेनिंग कैम्प भी आयोजित किये जायेंगे। ताकि जरूरत पड़ने पर कर्मचारी अपनी या अन्य किसी की मदद कर सकें।

शिविर में एलोपैथिक, होम्योपैथिक और आयुर्वेदिक चिकित्सकों और नर्सिंग स्टाफ ने पर्यावरण मित्रों सहित 265 कर्मचारियों की शुगर, ब्लड प्रेशर, नेत्र जांच सहित अन्य जरूरी जांच की। इस दौरान कई कर्मचारी शुगर से पीड़ित मिले। कर्मचारियों को निःशुल्क दवाईयां देने के साथ ही जरूरी परामर्श भी दिया गया। चिकित्सकों ने कर्मचारियों को स्वस्थ रहने के टिप्स भी दिये। मलेरिया विभाग से आये डा. गुरनाम सिंह ने कर्मचारियों को मच्छर एवं मलेरिया से बचाव के टिप्स दिये। शिविर में कर्मचारियों को स्वास्थ्य किट भी वितरित की गयी जिसमें च्यवनप्राश, शहद, ग्लूकोज, ओआरएस शामिल था। शिविर के समापन के पश्चात महापौर विकास शर्मा एवं नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल ने चिकित्सकों एवं नर्सिंग स्टाफ को पौधा देकर सम्मानित किया और उनका आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर उपनगर आयुक्त शिप्रा जोशी, राजू नबियाल, पार्षद चिराग कालड़ा, भानु भट्ट, मनीष सिंह, राहुल श्रीवास्तव, शुभम, उजाला ग्रुप के संयोजक मार्क पिन्टो, डा. भवानी सिंह यादव, जीतू, इमरान, रितिका सहित अन्य लोग मौजूद थे।


खबरे शेयर करे -