रूद्रपुर ट्रांसपोर्ट यूनियन की समस्याओं को लेकर प्रदेश मंत्री विकास शर्मा ने की एसपी सिटी से मुलाकात

खबरे शेयर करे -

रूद्रपुर ट्रांसपोर्ट यूनियन की समस्याओं को लेकर प्रदेश मंत्री विकास शर्मा ने की एसपी सिटी से मुलाकात

रुद्रपुर। भाजपा प्रदेश मंत्री विकास शर्मा समस्त रूद्रपुर ट्रांसपोर्ट यूनियन की समस्याओं को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दो मंजूनाथ टीजी के कार्यालय पर पहुंचे जिसमें ट्रांसपोर्टों ने अपनी समस्याओं का विषय रखा जो की रुद्रपुर में इंदिरा चौक से लेकर सिडकुल तक दिन में सुबह 7:00 से लेकर रात 11:00 बजे तक माल वाहन की नो एंट्री लगी हुई है दिन में सिद्धूल आने-जाने के लिए माल वाहन का कोई रास्ता नहीं है जिसमें दिन में माल वाहन सिडकुल नहीं जा आ सकता है जिससे बहुत परेशानी होती है अतः ट्रांसपोर्ट के लोगों ने महोदय से निवेदन किया कि दिन में सुबह 11:00 बजे से लेकर शाम 4:00 बजे तक माल वाहन को इंदिरा चौक रुद्रपुर से सिरपुर आने जाने की अनुमति दें माल वाहन के अंतर्गत 6 पहिया गाड़ी आती है जो की लोकल का माल रोजाना सिडकुल से मार्केट और मार्केट से सिडकुल लेकर जाती है तथा प्रदेश मंत्री भाजपा विकास शर्मा जी द्वारा ट्रांसपोर्ट के लोगों को समस्या वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दी को देने पर तत्काल स्वीकृत कर एसपी साहब को हैंडोवर कर दी गई अतः एसपी साहब ने दिन में प्रवेश के लिए समय रात में नो एंट्री 11 से 11:00 बजे के बजाय 10:00 बजे खुले इस पर जांच हुआ उनकी मांग को पूरी करने की लिए कहा कुछ समय में जल्द ही ट्रांसपोर्ट किया मांग पूरी कर दी जाएगी भाजपा प्रदेश मंत्री विकास शर्मा जी ने कहा अक्टूबर माह में रात का समय चेंज कर दिया जाएगा जैसा की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जी का आदेश अनुसार 11:00 की वजह 10:00 बजे लगभग किया जाएगा बाकी को ट्रैफिक द्वारा दिन के समय में प्रवेश किया जाए इसकी जांच चल रही है
इस दौरान ट्रांसपोर्ट यूनियन के लोग बलवान सिंह सुरजीत सिंह हरिराम शर्मा कर्मवीर शर्मा राजकुमार मनोज मालिक अनिल मनोज शर्मा नेकीराम महेश योगेश माता अशोक कुमार सुनील जयप्रकाश आदि अनेक उपस्थित रहे


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *