होली चाइल्ड स्कूल के छात्रों ने किया वृद्धाश्रम का भ्रमण
होली चाइल्ड स्कूल के कक्षा 4 और 5 के छात्रों ने अपने शिक्षकों के साथ समाज के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के तहत हल्द्वानी के एक वृद्धाश्रम का भ्रमण किया। इसका उद्देश्य छात्रों के भीतर आवश्यक जीवन कौशल जैसे कि सहानुभूति, दया, करूणा और जियो और दूसरों को जीने दो के सिद्धांत को स्थापित करना था। यह दौरा होली चाइल्ड स्कूल के प्रबंधन द्वारा आयोजित किया गया था, जिन्होंने उदारतापूर्वक सभी आवश्यक किराना उत्पाद जैसे आटा, दाल, चावल, घी, तेल इत्यादि पर्याप्त मात्रा में प्रदान किया।
जैसे ही बच्चों ने वृद्धाश्रम में प्रवेश किया उनका स्वागत वृद्धाश्रम के कर्मचारियों व निवासियों ने बड़े ही गर्मजोशी के साथ किया। वहाँ के निवासियों ने छात्रों के साथ अपने अनुभव साझा किए व वहाँ की गतिविधियों के बारे में जानकारी प्रदान की। उन्होंने न केवल छात्रों को उम्र बढ़ने की वास्तविकताओं से अवगत कराया बल्कि बुजुर्गों का साथ और समर्थन का मूल्य भी सिखाया। इस अनुभव ने छात्रों के दिल पर अमिट छाप छोड़ी। उन्होंने महसूस किया कि दयालुता का एक छोटा सा कार्य भी किसी के जीवन में महत्वपूर्ण परिवर्तन ला सकता है। बुजुर्ग निवासियों के चेहरों पर खुशी व कृतज्ञता के भाव दृष्टिगोचर थे।
विद्यालय की प्रबन्ध समिति के वाइस चेयरमैन श्री विकास बत्रा ने कहा कि बच्चों में करूणा, सहानुभूति, जिम्मेदारी और देखभाल करने वाले व्यक्त्वि का विकास होगा और हमारे समाज के उज्जवल भविष्य का निर्माण होगा। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मिंटू दुबे ने बताया कि यह यात्रा सामाजिक जिम्मेदारी और संस्कृति को बढ़ावा देने में मील का पत्थर साबित होगी।