प्रदेश मंत्री विकास शर्मा ने सेपक टाकरा संगठन उत्तराखंड के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में भाग लिया। यहां पर उत्तराखंड की पुरुष वर्ग सीनियर टीम के चयन में खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया और उत्साह वर्धन किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश मंत्री विकास शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री उदय मां योजना के माध्यम से खिलाड़ियों को लाभ मिल रहा है जिसमें ₹10000 की एक मुक्त राशि उनके खेल के उपकरण और ड्रेस खरीदने के लिए तथा ₹2000 प्रति माह की राशि उनका खेल खेलने के लिए प्रोत्साहन के रूप में दी जा रही है उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा भी लगातार खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का कार्य किया जा रहा है।
नागेंद्र शर्मा जी ने बताया कि यह चयनित टीम चेन्नई टीम गोवा में होने वाले राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड की ओर से प्रतिभागी करेगी यहां पर लगभग 40 खिलाड़ियों ने प्रतिभा किया है और इसमें 10 खिलाड़ियों का हम चयन कर रहे हैं जिनका प्रशिक्षण सिविल सरकार के माध्यम से रुद्रपुर में लगाया जाएगा और उसके बाद यह गोवा के लिए प्रस्थान करेगी चयन प्रक्रिया में नैनीताल उधम सिंह नगर चंपावत टिहरी गढ़वाल और उधम सिंह नगर के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया जबकि चयन समिति में श्री गौरव जोशी कुमारी प्रगति दुमका कुमारी किरण मौर्य कुमारी दिव्या गोस्वामी और अंकुश रौतेला थे।