



सभी को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकताः विकास शर्मा
– आदर्श प्राथमिक विद्यालय में निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें वितरित
रूद्रपुर। ट्रांजिट कैम्प स्थित राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महापौर विकास शर्मा ने बच्चों को निःशुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया और बच्चों का प्रोत्साहित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान नई किताबें पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे।
पुस्तक वितरण कार्यक्रम में महापौर विकास शर्मा ने कहा कि शिक्षा ही सफलता की कुंजी है।शिक्षित व्यक्ति ही समाज को सही दिशा दे सकता है। उन्होनंे कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं, इन्हीं बेहतर शिक्षा देना हमारी जिम्मेवारी है। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में सरकार शिक्षा के क्षेत्र में प्राथमिकता से काम कर रही है। सरकार कक्षा 1 से 12 तक के बच्चों को मुफ्त पाठ्यपुस्तकें तथा कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को मुफ्त पाठ्यपुस्तकों के साथ जूते और बैग उपलब्ध करा रही हैं। कक्षा 9 में प्रवेश करने वाली लड़कियों के लिए साइकिल योजना और मेधावी छात्रों के लिए छात्रवृत्ति योजना भी लागू की गई है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मार्गदर्शन में ऐसी नीतियां बनाई जा रही जिससे कोई भी छात्र बुनियादी आवश्यकताओं से वंचित न रहे। न ही उनकी पढ़ाई प्रभावित हो। उत्तराखंड की शिक्षा व्यवस्था को पहले से अधिक आधुनिक और व्यावहारिक बनाने के लिए धामी सरकार लगातार नीतिगत फैसले ले रही है। सभी को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराना राज्य सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन से शिक्षा के क्षेत्र में अनेक क्रांतिकारी परिवर्तन हो रहे हैं। उत्तराखंड में शिक्षा के उत्थान के लिए तेजी से कार्य किया जा रहा है।
इससे पूर्व विद्यालय प्रशासन ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्य शिक्षा अधिकारी के. एस. रावत, जिला शिक्षा अधिकारी, डी. एस. पांडे, प्रधानाचार्य ए. एन. झा, अध्यापिका श्रीमती गायत्री पांडे, किरण देवी, नरेंद्र चंद्र जोशी, रामकुमार सहित अन्य शिक्षकों की उपस्थिति रही।