किच्छा। शहर के प्राइमरी स्कूल में ईवीएम मशीन के बारे में जानकारी दी गई, साथ ही साथ उसका एक प्रशिक्षण केंद्र बनाया गया आने जाने वाले लोगों को ईवीएम चलाना और चैक करना सिखाया गया। ईवीएम मशीन लेकर आए अधिकारी ने बताया कि जिस तरह से बातें करी जा रही है कि ईवीएम मशीन पर घपला होता है वोट कहीं पर डालता है और दिखाया कहीं पर जाता है इस संस्या को दूर करने के लिए सरकार ने यह योजना बनाई है, और यह योजना देश के हर जिले के हर नगर में करी जा रही है।