



रुद्रपुर। महामहिम राज्यपाल उत्तराखंड लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) दो दिवसीय जनपद भ्रमण पर आ रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार महामहिम राज्यपाल कल 12 दिसम्बर 2022 को प्रातः 11:00 बजे पन्तनगर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे, तदोपरांत महामहिम राज्यपाल तराई भवन पहुंचेंगे। जिसके पश्चात 11:30 बजे तक महामहिम राज्यपाल का समय आरक्षित रखा गया है। इसके उपरांत महामहिम राज्यपाल 11:30 बजे से 01:30 बजे तक बैठक करेंगे तदोपरांत 01:30 बजे से 04:30 बजे तक आरक्षित रहेगा। इसके बाद महामहिम राज्यपाल 04:30 बजे से 07:00 बजे तक बैठक करेंगें इसके उपरांत महामहिम राज्यपाल तराई भवन में रात्रि विश्राम करेंगे।
13 दिसम्बर,2022 को महामहिम राज्यपाल प्रातः 09:30 बजे से 10:30 बजे तक तराई भवन में कुलपति, डीन एवं निदेशकों के साथ वार्ता (इंटरेक्शन) करेंगें। इसके पश्चात 10:30 बजे से 11:00 बजे तक विद्यार्थियों से वार्ता करेंगे। तदोपरान्त महामहिम राज्यपाल 11:05 बजे क्रॉप रिसर्च सेंटर, पन्तनगर पहुँचकर जनरल बिपिन रावत, रिसर्च स्कूल का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद महामहिम राज्यपाल 11:30 बजे विश्वविद्यालय के व्यायामशाला (जिम) का शुभारंभ करेंगे। तदोपरांत महामहिम राज्यपाल 11:50 बजे निदेशालय विस्तार शिक्षा परिसर में प्रशिक्षण यूनिट का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद महामहिम राज्यपाल 12:20 बजे गाँधी हॉल पन्तनगर में विद्यार्थियों के साथ सवांद करेंगे। इसके उपरांत 01:30 बजे तराई भवन, पन्तनगर, पहुँचेंगे। महामहिम राज्यपाल जी का 03:10 बजे तक का समय आरक्षित रखा गया है।तदोपरांत महामहिम राज्यपाल 03:30 बजे पन्तनगर एयरपोर्ट से देहरादून के लिए रवाना होंगे।