लालकुआं में निकली भव्य कलश यात्रा, कल होगी श्रीमद् भागवत कथा

खबरे शेयर करे -

लालकुआं। यहां नगर के वार्ड नंबर 3 जवाहर नगर स्थित उर्मिला रामबाबू मिश्रा के आवास से भव्य मंगल कलश यात्रा का आयोजन किया गया। पारंपरिक परिधानों से सजी महिलाओं द्वारा सुख समृद्धि के प्रतीक कलस भगवान को अपने सिर पर धारण कर मंगल गीतों की प्रस्तुति की गई। मंगल कलश यात्रा मिश्रा आवास से होते हुए मां अवंतिका देवी मंदिर तक पहुंची तथा वहां जलाभिषेक करने के पश्चात वापस नगर की परिक्रमा करते हुए कथा स्थल पर पहुंची। कल 23 अप्रैल को दोपहर 2ः30 बजे से श्रीमद् भागवत कथा प्रारंभ कर दी जाएगी। इस अवसर पर मुख्य यजमान उर्मिला रामबाबू मिश्रा के अलावा कथावाचक स्वामीनारायण चौतन्य महामंडलेश्वर सोमेश्वर यति जी महात्मा आलोकानंद जी महात्मा मानसानंद जी के अलावा बीना जोशी, गीता भट्ट, देवकी मेर, मुन्नी पांडे, मीना रावत, तारा पांडे, कुंती जोशी, अलका जोशी, गीता शर्मा, राज लक्ष्मी पंडित, नंदी उप्रेती, आशा जोशी, गीता जोशी, भावना, जानकी जोशी, ज्योति के अलावा पूर्व मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल, नगर पंचायत अध्यक्ष लालचंद सिंह, हरेंद्र बोरा, शेखर जोशी, जीवन कवडवाल, सरदार गुरदीप सिंह, भुवन पांडे, पूरन रजवार, दीवान सिंह बिष्ट, धन सिंह बिष्ट, दीपू नयाल, भुवन पांडे, उमेश तिवारी, संजीव शर्मा, राधेश्याम यादव, अनिरुद्ध सिंह, प्रेमनाथ पंडित, मदन लाल गुप्ता, रणवीर सिह, दीपक बत्रा, योगेश उपाध्याय आदि मौजूद थे।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *