



दिनेशपुर। राष्ट्रीय कबड्डी मुकाबले में हरियाणा की टीम सब पर भारी साबित हुई। बालक और बालिका वर्ग दोनों टीमों ने प्रतिद्वंद्वी को पराजित कर नेशनल चैंपियन का खिताब अपने नाम किया। जबकि बालक वर्ग में राजस्थान और बालिका वर्ग में तमिलनाडु उपविजेता रहे। वही चार दिनों तक चले कबड्डी मुकाबले का समापन हो गया।
खुदीराम बोस स्टेडियम में प्रतियोगिता के अंतिम दिन सबसे पहले बृहस्पतिवार को छूटे बालक-बालिका वर्ग के प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले हुए। बालक वर्ग में उत्तराखंड ने गुजरात को व दिल्ली ने यूपी को, बालिका वर्ग में तमिलनाडु ने मध्यप्रदेश को पराजित कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। वही बाद हुए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में महाराष्ट्र ने उड़ीसा को, राजस्थान ने हिमाचल को, छत्तीसगढ़ ने झारखंड को, आंध्र प्रदेश ने तेलंगाना को, हरियाणा ने मध्य प्रदेश को, बिहार ने तमिलनाडु को हराया। इसके बाद राजस्थान ने महाराष्ट्र को, छत्तीसगढ़ ने तेलंगाना को, हरियाणा ने तमिलनाडु को, उत्तराखंड ने दिल्ली को पराजित करके सेमीफाइनल में जगह बनाई। सेमीफाइनल के संघर्षपूर्ण मुकाबले में हरियाणा ने मेजबान उत्तराखंड को पराजित कर व राजस्थान ने छत्तीसगढ़ को हराकर फाइनल में जगह बना ली। फाइनल मुकाबले में हरियाणा की टीम ने अपना दबदबा कायम रखते हुए राजस्थान की टीम को 32 अंकों से शिकस्त देकर नेशनल चैंपियन बनने का गौरव हासिल कर लिया। इस दौरान बालिका वर्ग में तमिलनाडु के अलावा भारतीय खेल प्राधिकरण ने आंध्र प्रदेश, हरियाणा ने राजस्थान, यूपी ने गोवा, बिहार ने छत्तीसगढ़, दिल्ली ने विदर्भ, उत्तराखंड ने हिमाचल, पंजाब ने चंडीगढ़ को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। इसके बाद हरियाणा ने भारतीय खेल प्राधिकरण, यूपी ने विहार, दिल्ली ने उत्तराखंड और तमिलनाडु ने पंजाब को पराजित करके सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल मुकाबला बहुत ही संघर्षपूर्ण रहा जिसमें हरियाणा ने यूपी को छह अंकों से व तमिलनाडु ने दिल्ली को मात्र दो अंकों से हराकर फाइनल जगह बनाई। बालिका वर्ग में भी हरियाणा का दबदबा रहा और संघर्षपूर्ण मुकाबले में हरियाणा ने तमिलनाडु को पांच अंकों से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया।
देर शाम को पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि युवा एवं खेल मंत्री अरविंद पांडेय ने भारतीय कबड्डी फेडरेशन, उत्तराखंड कबड्डी फेडरेशन, उत्तराखंड ओलंपिक संघ के पदाधिकारियों के साथ दोनों वर्गों में विजेता हरियाणा की बालक-बालिकाओं की टीम को चमचमाती ट्रॉफी के साथ सभी खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया। इसके अलावा अतिथियों ने दोनों वर्गों की उपविजेता व तीसरे नंबर पर रहने वाली टीमों को भी ट्रॉफी व सभी खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह प्रदान करके सम्मानित किया। जीत के बाद हरियाणा की बालक-बालिकाओं की दोनों टीमों ने स्टेडियम में ट्रॉफी के साथ घूम कर दर्शकों का अभिवादन किया। साथ ही जीत का जश्न भी मनाया। प्रतियोगिता सफलतापूर्वक संपन्न होने पर उत्तराखंड कबड्डी एसोसिएशन के स्टेट चेयरमैन मेजर सिंह, सचिव चेतन जोशी, महेश जोशी, नितिन राठी आदि ने देशभर से आए सभी टीमों, सभी निर्णायकों, सभी कोर्ट मेनेजरों दिनेशपुर की जनता का आभार जताया। वहीं खेल मंत्री अरविंद पांडेय ने नवनिर्मित खुदीराम बोस स्टेडियम का भी लोकार्पण किया।