



पंचायत चुनाव के लिए उधम सिंह नगर में किए गए प्रेक्षक नियुक्त, रुद्रपुर, गदरपुर, खटीमा,में इन्हें मिली जिम्मेदारी
रूद्रपुर :- उप जिला निर्वाचन अधिकारी कौस्तुभ मिश्र ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग ने त्रिस्तरीय सामान्य निर्वाचन-2025 के मतदान एवं मतगणना को स्वतंत्र और निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराने हेतु जनपद के विकासखण्डों में प्रेक्षक नियुक्त किया है। उन्होने बताया कि विकास खण्ड गदरपुर व बाजपुर हेतु अपर सचिव पेयजल अपूर्वा पाण्डेय को प्रेक्षक नियुक्त किया है, जिनका ई-मेल-apurvapandey29@gmail.com व मोबाईल नम्बर-8650900030 है। इसी तरह विकास खण्ड खटीमा व सितारगंज हेतु अपर सचिव जलागम, वित्त विभाग व अपर निदेशक जलागम हिमांशु खुराना को प्रेक्षक नियुक्त किया है, जिनका ई-मेल-himanshu.khurana@ias.nic.in, khrn.hmnsh@gmail.com व मोबाईल नम्बर-9711011289 है। विकास खण्ड जसपुर, काशीपुर व रूद्रपुर हेतु अपर सचिव चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग रोहित मीणा को प्रेक्षक नियुक्त किया है, जिनका मोबाईल नम्बर-7060731031 है।