Homeउत्तराखंडहोली चाइल्ड स्कूल ने उत्साह के साथ मनाई अपनी सिल्वर जुबली 

होली चाइल्ड स्कूल ने उत्साह के साथ मनाई अपनी सिल्वर जुबली 

Spread the love

होली चाइल्ड स्कूल ने उत्साह के साथ मनाई अपनी सिल्वर जुबली

 

नए किंडरगार्टन विंग ‘‘द नेस्ट’’ का भी हुआ उद्घाटन

 

मुख्य अतिथि बतौर पहुचे ओलंपिक संघ के पूर्व महासचिव राजीव रौतेला

 

रुद्रपुर होली चाइल्ड स्कूल ने अपनी सिल्वर जुबली बड़े धूमधाम से मनाई इस मौके पर वार्षिक खेल दिवस का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन भारतीय ओलंपिक संघ के पूर्व महासचिव राजीव मेहता और आरएस लोजोस्टिक के एमडी डॉ आकाश मुंजाल ने किया

इस दौरान मुख्य अतिथि ने नए किंडरगार्टन विंग ‘‘द नेस्ट’’ का उद्घाटन भी किया

किंडरगार्टन विंग शिक्षकों ने शिक्षण पद्धति का प्रदर्शन भी किया

 

इस अवसर पर Viewsonic के सहयोग से नव स्थापित इंटरैक्टिव टीवी भी प्रदर्शित किया गया नये आकर्षक भवन में इंटरैक्टिव पद्धति के प्रयोग के बारे में जानकारी दी गयी

जिन लोगों ने इस बिल्डिंग को देखा तो लोग माहौल और डिजाइन देखकर बेहद खुश नज़र आये

कई लोगों ने तो यह भी कहा कि यह इमारत इस क्षेत्र की सबसे अच्छी इमारत है

 

दिन के कार्यक्रम की शुरूआत से पहले स्कूल संरक्षक योगराज बत्रा, अध्यक्ष रोहताश बत्रा, उपाध्यक्ष विकास बत्रा, एम.डी. पूजा बत्रा, निदेशक विनय बत्रा, प्रधानाचार्य मिंटू दुबे, उप-प्रधानाचार्य (एडमिन) प्रदीप कुमार जोशी एवं उप-प्रधानाचार्य (अकादमिक) मंजू अधिकारी ने डिप्यूटी हेड बाॅय, डिप्यूटी हेड गर्ल स्पोर्ट्स कैप्टन और सभी चार हाउस के कैप्टन के साथ मशाल जलाने के लिए मुख्य अतिथि का नेतृत्व किया

मुख्य अतिथि राजीव मेहता ने ने मशाल जलाकर खेल प्रतियोगता के शुभारंभ की घोषणा की

कार्यक्रम की शुरूआत गणेश वंदना और उसके बाद मार्च पास्ट से हुई

नृत्य दल द्वारा सुन्दर स्वागत नृत्य प्रस्तुत किये गए इस दौरान जिम्नास्टिक, मलखंभ, कराटे और योग जैसे कार्यक्रमों ने लोगो का मन मोह लिया फैन ड्रिल, डंबल्स, मेज ड्रिल, फायर ड्रिल और डांस मेडले का आयोजन किया भी किया गया

 

इस मौके पर बोर्ड परीक्षाओं में अच्छा रिजल्ट लाने वाला के साथ राष्ट्रीय, राज्य, जोनल और जिला स्तर पर खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया

दसवीं में स्कूल टाॅपर 98.2% अंक प्राप्त आदित्य अधिकारी, तृतीय जिला टाॅपर 98% अंक प्राप्त नव्या ज्योति को ट्राॅफी व चेक प्रदान किए गए

बारहवीं कक्षा की स्कूल टाॅपर मानवीय स्ट्रीम में 95.6% अंक प्राप्त जसमीत कौर, साइंस स्ट्रीम की टाॅपर 95.2% अंक प्राप्त बानी खुराना व काॅमर्स स्ट्रीम की टाॅपर 94.4% अंक प्राप्त महक अग्रवाल को ट्राॅफी व चेक देकर सम्मानित किया।

 

मुख्य अतिथि राजीव मेहता ने स्कूल प्रबंधन की तारीफ करते हुए छात्रों की हौसला अफजाई की उन्होने कहा छात्रों को स्कूली शिक्षा के साथ साथ खेल भी हिस्सा लेना चाहिए इससे छात्रों में बौद्धिक विकास होता है

वाइस चेयरमैन विकास बत्रा ने सभी शिक्षकों और बच्चों की कड़ी मेहनत पर प्रेरक भाषण दिया

स्कूल के प्रधानाचार्य मिंटू दूबे ने कार्यकम को सफल बनाने के लिये अभिवावकों का धन्यवाद किया


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!