







मोक्षदायिनी रामकथा महायज्ञ के निमित्त निकली भव्य कलश यात्रा, यजमान गाबा दंपत्ति सहित सैकड़ो श्रद्धालु हुये शामिल
विधायक शिव अरोरा, गोपी, विपुल सिंह समेत अनेकों समाजसेवियों नें किया स्वागत
रूद्रपुर- सनातन संस्कृति के अंर्तगत पित्तरों से आर्शीवाद हेतु 10 दिवसीय मोक्षदायिनी रामकथा महायज्ञ का आयोजन के निमित्त आय एलायंस मंदिर से लेकर कथा स्थल तक भव्य कलश यात्रा निकाली गयी, जिसमें नगर के प्रमुख समाजसेवी सुशील गाबा, उनकी धर्मपत्नी मति शीतल सुशील गाबा सहित सैकड़ों श्रद्धालुओं नें प्रतिभाग किया। विधायक शिव अरोरा, गोपी सिंह, विपुल सिंह आदि नें पुष्पवर्षा कर कलश यात्रा का स्वागत किया।
कथा संयोजक आचार्य पवन पाण्डेय नें जानकारी देते हुये बताया कि प्रयागराज के सुप्रसिद्ध कथावाचक श्री शान्तनु जी महाराज के मुखारबिन्द से नवरंग वाटिका के पार्क में 10 दिवसीय मोक्षदायिनी श्री रामकथा महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। इस कथा में श्रीराम कथा की महिमा, शिव विवाह, राम जन्म कथा, राम सीताजी विवाह, निषादराज, भरत चरित्र, सीताहरण, सुन्दर काण्ड, रावण मरण एवं राम राज्याभिषेक तक की लीला का मंचन होगा।
यजमान के रूप में पधारे प्रख्यात समाजसेवी सुशील गाबा ने समस्त क्षेत्रवासियों से आह्वाह करते हुये कहा कि विश्व कल्याण एवं समस्त बन्धुगण के पित्तरों को शांति प्रदान करने के लिये हम सबको श्रीराम कथा के श्रवण में प्रतिभाग करना चाहिये श्री गाबा नें समस्त श्री रामसेवा दल के पदाधिकारियों एवं सदस्यों, ग्रीन पार्क एवं शारदा कालोनी, धामा इन्कलेव एवं डिवाईन कालोनी सहित सभी सेवादारों को भी इस भव्य आयोजन के लिये साधुवाद दिया।
इस दौरान एलायंस कमेटी के कोषाध्यक्ष ओम सचदेवा, संजय ठुकराल, दिनेश सक्सैना, हैप्पी रंधावा, संजीव शर्मा, संजीव राय, गुरप्रताप सिंह, राहुल भारद्वाज, नितिन कौशिक, सी.एल. शुक्ला, आलोक सक्सैना, पवन पाण्डेय, मोहित गंभीर, उज्जवल आदि मौजूद थे।