



काशीपुर बार एसोसिएशन ने सर्किल रेट बनाए जाने के संबंध में करीब पौने दो माह से चल रहे धरना प्रदर्शन को किया समाप्त
काशीपुर। बार एसोसिएशन काशीपुर के तत्वाधान में एसोसिएशन अध्यक्ष संजय चौधरी एवं सचिव प्रदीप कुमार चौहान के नेतृत्व में पौने दो माह से चल रहे धरना प्रदर्शन के संबंध में तहसील प्रांगण में सभा कर विभिन्न बिंदुओं पर विचार करते हुए शासन एवं प्रशासन के आश्वासन को देखते हुए तथा जिलाधिकारी द्वारा सर्किल रेट की लिस्ट पुनः शासन को भेजे जाने पर एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट और जिलाधिकारी के आश्वासनों को देखते हुए अधिवक्ताओं ने धरना प्रदर्शन समाप्त किया। शीघ्र ही नई सर्किल रेटों की लिस्ट शासन प्रशासन द्वारा प्रकाशित की जाएंगी। इस मौके पर बार एसोसिएशन अध्यक्ष संजय चौधरी, सचिव प्रदीप कुमार चौहान, उप सचिव अनिल कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष ताजबर अब्बास, कोषाध्यक्ष सनत कुमार पैगिया, आय व्यय निरीक्षक भास्कर त्यागी, पुस्तकालय अध्यक्ष कैलाश बिष्ट, प्रेस प्रवक्ता शैलेंद्र कुमार मिश्रा, रहमत अली खान सहित समस्त कार्यकारिणी सदस्य तथा बड़ी संख्या में तहसील के अधिवक्ता उपस्थित रहे।