आईएमए रुद्रपुर ने डीपीएस रुद्रपुर में मनाया स्पोर्ट डे

खबरे शेयर करे -

*आईएमए रुद्रपुर ने डीपीएस रुद्रपुर में मनाया स्पोर्ट डे*

 

“खेल हमारी राष्ट्रीय भावना का प्रतीक है और यह खेल न केवल खेल की ऊँचाइयों को छूने का अवसर प्रदान करते हैं, बल्कि हमारे खिलाड़ियों को भी अपने पर गर्व महसूस करने का अवसर देते हैं l इसी विचार को ध्यान में रखते हुए आज 18.02.2024 को दिल्ली पब्लिक स्कूल, रुद्रपुर में आई एम ए एसोशिएसन द्वारा विभिन्न प्रकार के खेलों जैसे – क्रिकेट, टेबिल टैनिस, गोला फेंक और दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें डॉक्टर और उनके परिवार के सभी सदस्यों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

 

इस अवसर पर आई एम ए रुद्रपुर के अध्यक्ष डॉक्टर रवि प्रकाश फुटेला द्वारा डी पी एस स्कूल के चैयरमैन श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर जी का धन्यवाद किया गया।

कार्यक्रम के समापन पर श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर जी द्वारा खेलों की अत्यधिक सराहना की गई और सभी डॉक्टरों को धन्यवाद दिया।

 

खेल – दिवस प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार है :

क्रिकेट – मैन ऑफ द मैच – डॉ. भरत, सर्वश्रेष्ठ विकेट कीपर – डॉ. प्रत्यक्ष, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज – डॉ. आयरिश, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज- डॉ. मनोरंजन, मैच का सर्वश्रेष्ठ कैच- डॉ. जेडी सिंह |

 

महिला रिले दौड़ में स्वर्ण पदक ( डॉ.रश्मि, डॉ. पवन, डॉ. निधि और डॉ. दीप्ति); रजत पदक ( डॉ. शिवकी, डॉ रशिका, डॉ. मेघा और डॉ. शिखा ), कांस्य पदक- ( डॉ. मनप्रीत, डॉ. नीरजा और डॉ. भव्या, डॉ. दीपाली) |

 

पुरुषों की रिले दौड़ में स्वर्ण पदक ( डॉ. सचिन, डॉ सारांश, डॉ. संकल्प और डॉ. अंकित), रजत पदक ( डॉ. विकास, डॉ नवीन, डॉ. अशोक एवं डॉ. जेडी), कांस्य पदक ( डॉ. नितिक, डॉ. सुरेश, डॉ. अनुराग और डॉ. शशांक) |

 

बच्चो के लिए भी अनेक प्रकार के खेलों में 50 मीटर स्प्रिंट , 200 मीटर ट्रैक इवेंट , हूला लूप वाक एंड स्ट्रेच का आयोजन कराया गया |

 

श्री सुरजीत सिंह जी द्वारा अंत में प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर उन्हें शुभकामनाएं दी।


खबरे शेयर करे -