जनपद उधम सिंह नगर में हस्तकला के तहत अभ्यर्थियों को दिया जाएगा प्रशिक्षण जानिए कैसे

खबरे शेयर करे -

जनपद उधम सिंह नगर में हस्तकला के तहत अभ्यर्थियों को दिया जाएगा प्रशिक्षण जानिए कैसे

रूद्रपुर । जिला समाज कल्याण अधिकारी/जिला प्रबन्धक उत्तराखण्ड बहुद्देशीय वित्त एवं विकास निगम अमन अनिरूद्ध ने बताया कि समाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना (पीएम-अजय) के अन्तर्गत चालू वित्तीय वर्ष में विजन एजूकेशन एण्ड सोशल डेवलपमेन्ट सोसायटी प्रेम नगर बाजपुर में कोर्स ऑन कम्प्यूटर कांसेप्ट ट्रेड में 60 प्रशिक्षार्थियो को 05 माह का प्रशिक्षण तथा अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग विकास समिति काजीबाग, कटोराताल रोड काशीपुर में ब्लॉक पेंटिगं (हस्तकला) में 60 प्रशिक्षार्थियों को 04 माह का प्रशिक्षण व महिला जनजाति सेवा समिति, पूर्णागिरी बीएड कॉलेज रोड झनकट, खटीमा में कपड़ा बुनाई में 50 एवं ब्लॉक पेन्टिंग हस्तकला में 50 प्रशिक्षार्थियों को 4-4 माह का प्रशिक्षण दिया जायेगा।
जिला समाज कल्याण अधिकारी/जिला प्रबन्धक उत्तराखण्ड बहुद्देशीय वित्त एवं विकास निगम अमन अनिरूद्ध ने बताया कि योजना के अन्तर्गत प्रशिक्षण हेतु प्रशिक्षार्थी समस्त औपचारिकता पूर्ण कर आगामी 20 फरवरी 2025 तक कार्यालय जिला प्रबन्धक उत्तराखण्ड बहुद्देशीय वित्त एवं विकास निगम विकास भवन में उपलब्ध करा सकते है। उन्होने बताया कि आवेदक अनुसूचित जाति का उत्तराखण्ड का निवासी हो, उनकी आयु 18 से 45 वर्ष के मध्य हो, आवेदक निर्धारित प्रारूप के साथ आधार कार्ड, राशन कार्ड, वोटर आईडी संलग्न करेगें। प्रशिक्षण कार्यक्रमो में कम से कम 30 प्रतिशत महिलाओ की सहभागिता होनी आवश्यक है। उन्होने बताया कि प्रशिक्षार्थी पीएम-दक्ष योजना अथवा निगम/राज्य सरकार द्वारा संचालित अन्य किसी प्रशिक्षण योजना के अन्तर्गत आच्छादित न हो आवेदन कर सकते है।


खबरे शेयर करे -