जनता संवाद में किच्छा विधायक बेहड़ ने सुनी जनसमस्याएं, अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा निर्देश

खबरे शेयर करे -

किच्छा- जनता संवाद में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और विधायक तिलक राज बेहड़ ने जन समस्याएं सुनी और उनके तत्काल निदान का आश्वासन दिया। विधायक बेहड आवास विकास अपने कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने जनता संवाद के माध्यम से जनसंवाद किया। वहां तमाम लोगों ने उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया। जिस पर विधायक बेहड ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।समस्या- वार्ड 2 किच्छा निवासी जसविंदर सिंह,मनन सिंह व् जीत सिंह ने सड़क कि समस्या से अवगत कराया, ग्राम बिडोरा निवासी रफीक अहमद ने सड़क कि समस्या से अवगत कराया, ग्राम प्रधान तुर्कागौरी आशा देवी ने सड़क निर्माण हेतु अनुरोध किया

विधायक बेहड ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में पूरे राज्य का चौमुखी विकास किया गया था। रूद्रपुर ओर किच्छा भी इससे अछूता नहीं रहा था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस विकास की सोच रखती है और सदैव विकास की सोच के साथ आगे चलती है । उन्होंने कहा भाजपा शासनकाल में महंगाई चरम पर पहुंच गई है। जिससे आम जनमानस त्रस्त है। उन्होंने कहा कि भाजपा के झूठे दावों से अब जनता आजिज आ चुकी है और आने वाला समय कांग्रेस का होगा । उन्होंने कहा बढ़ती महंगाई के साथ साथ बेरोजगारी भी चरम पर है। आज का युवा पढ़ा लिखा होने के बावजूद बेरोजगार घूम रहा है।
भाजपा सरकार के रोजगार के दावे खोखले साबित हुए हैं। इस दौरान दूरदराज से आए लोगों ने विधायक बेहड को बिजली, पानी, स्वास्थ्य व अन्य समस्याओं से अवगत कराया। जिस पर श्री बेहड़ ने यथाशीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया।

इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष गुड्डू तिवारी, भूपेंदर चौधरी,राम बाबू, ओम प्रकाश दुआ, नितिन शर्मा,फ़रियाद शा, परमजीत सिंह, चंदन पण्डे, एन यू खान, मोहन पाठक,ताहिर मालिक, इकबाल हुसैन,सैदुल रहमान, सोनी, हरभजन सिंह, आदि लोग मौजूद रहे।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *