



लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत थाना आईटीआई पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 20 लीटर कच्ची शराब बरामद की
काशीपुर। आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत थाना आईटीआई पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 20 लीटर कच्ची शराब बरामद की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर द्वारा जनपद में नशे व अवैध मादक पदार्थों की बरामदगी व रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत दिए गए आदेश निर्देश के क्रम में व पुलिस अधीक्षक काशीपुर व श्रीमान क्षेत्राधिकारी काशीपुर के निकट पर्यवेक्षक में प्रभारी निरीक्षक थाना आईटीआई के निर्देशन पर चौकी पैगा पुलिस टीम द्वारा छिंदरपाल सिंह पुत्र स्वर्गीय कश्मीर सिंह निवासी ग्राम चंपतपुर चकला जनपद बिजनौर को महुआखेड़ागंज से 20 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस टीम में
उप निरीक्षक अनिल उपाध्याय, एएसआई सोमवीर, कांस्टेबल जितेंद्र राय व गणेश मेहरा थे।