इनरव्हील क्लब ऑफ़ काशीपुर द्वारा मेधावी छात्राओं को साइकिल्स बांटी गई

खबरे शेयर करे -

इनरव्हील क्लब ऑफ़ काशीपुर द्वारा मेधावी छात्राओं को साइकिल्स बांटी गई

काशीपुर।इनरव्हील डिस्ट्रिक्ट 311 के मेगा प्रोजेक्ट “मेरी उड़ान” के अन्तर्गत दिनांक 18 अगस्त को इनरव्हील क्लब ऑफ़ काशीपुर द्वारा मेधावी छात्राओं को साइकिल्स प्रदान की गईं.इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन डॉ सुरुचि सक्सेना जी एवं डिस्ट्रिक्ट एडिटर प्राची अग्रवाल जी की गरिमामयी उपस्थिति रही.
गुरुनानक गर्ल्स इंटर कालेज में आयोजित कार्यक्रम में क्लब की सदस्याओं ने शिरकत की। मंडलाध्यक्ष डॉ सुरुचि सक्सेना ने अपने संबोधन में कहा कि मेरी उड़ान प्रोजेक्ट मात्र एक समाजोपायोगी गतिविधि ही नहीं वरन् लड़कियों के सपनों को साकार करने की एक पहल और प्रयास है।
इस अवसर पर उक्त के अतिरिक्त क्लब अध्यक्ष डॉ दीपिका गुड़िया आत्रेय, सचिव डॉ निमिषा अग्रवाल,सीजीआर निधि अग्रवाल,कोषाध्यक्ष रूपाली अग्रवाल,डॉ नेहा अग्रवाल, आई एस ओ पूनम जोशी, साधना जिंदल,शोभा सिंघल,रचना गर्ग,रंजीता कौर,आभा गोयल,रेनू रावल,संगीता गोयल सोना चौहान,देवभूमि क्लब की अध्यक्ष ऋतु जिंदल सहित छात्राएँ एवं विद्यालय स्टाफ़ उपस्थित रहा।


खबरे शेयर करे -