होली चाइल्ड स्कूल में अन्तरविद्यालयी बैडमिंटन व टेबल टेनिस प्रतियोगिता का खेल भावना के साथ समापन

खबरे शेयर करे -

होली चाइल्ड स्कूल में अन्तरविद्यालयी बैडमिंटन व टेबल टेनिस प्रतियोगिता का खेल भावना के साथ समापन

होली चाइल्ड स्कूल में दिनाँक 26 अप्रेल 2024 से 28 अप्रेल 2024 तक चली स्वर्गीय करतार देवी अन्तरविद्यालयी बैडमिंटन और टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आज दिनाँक 28 अप्रेल 2024 को विधिवत समापन हुआ। इस समारोह के मुख्य अतिथि उत्तराखण्ड ओलम्पिक एसोसिएशन के महासचिव डा॰ डी॰ के॰ सिंह के द्वारा विजेता खिलाड़ियों को ट्राॅफी व प्रमाण-पत्र वितरित किए गए। इसके साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों के 16 विद्यालयों से आए हुए सभी प्रशिक्षकों व आॅफिसियल को भी मुख्य अतिथि द्वारा विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ने अपने संदेश में सभी विजेताओं को बधाई दी व अन्य खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया। उन्होंने होली चाइल्ड स्कूल के इस प्रतियोगिता के आयोजन के लिए विशेष रूप से सराहना की तथा कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से खेल की प्रतिभाओं को आगे आने का अवसर मिलता है।
बैडमिन्टन एकल प्रतियोगिता में अण्डर 13 बालक वर्ग में प्रबल कार्की (स्टोन रिज, रूद्रपुर) व बालिका वर्ग में सनाया जुनेजा (अमेनिटी पब्लिक स्कूल, रूद्रपुर), अण्डर 15 बालक वर्ग में रूद्राक्ष नांरग (होली चाइल्ड स्कूल, बिलासपुर) व बालिका वर्ग में तनुजा पाण्डे (राजकीय हाई स्कूल, गदरपुर), अण्डर 17 बालक वर्ग में ईशान गुप्ता (अमेनिटी पब्लिक स्कूल, रूद्रपुर) एवं बालिका वर्ग में तनुजा पाण्डे (राजकीय हाई स्कूल, गदरपुर) ने प्रथम स्थान अर्जित किया।
बैडमिन्टन डबल्स प्रतियोगिता में अण्डर 13 बालक वर्ग में हरदित्य व कनव एवं बालिका वर्ग में सनाया जुनेजा व प्रियाल (अमेनिटी पब्लिक स्कूल, रूद्रपुर), अण्डर 15 बालक वर्ग में रूद्राक्ष नांरग व प्रियांशु (होली चाइल्ड स्कूल, बिलासपुर) एवं बालिका वर्ग में शिवि व मनसा (डी॰पी॰एस॰, रूद्रपुर), अण्डर 17 बालक वर्ग में ईशान गुप्ता व जय (अमेनिटी पब्लिक स्कूल, रूद्रपुर) एवं बालिका वर्ग में शिवि व मनसा (डी॰पी॰एस॰, रूद्रपुर) ने प्रथम स्थान अर्जित किया।
टेबल टेनिस एकल प्रतियोगिता के अण्डर 13 बालक वर्ग में अथर्व जुयाल (औरम ग्लोबल स्कूल, हल्द्वानी) एवं बालिका वर्ग में गरिमा बिष्ट (इंसपाइरेशन पब्लिक स्कूल, हल्द्वानी), अण्डर 15 बालक वर्ग में एकलव्य ढींगरा (इंसपाइरेशन पब्लिक स्कूल, हल्द्वानी) एवं बालिका वर्ग में रजवी सैनी (आर॰ए॰एन, रूद्रपुर), अण्डर 17 बालक वर्ग में शिवांग दसिला (इंसपाइरेशन पब्लिक स्कूल, हल्द्वानी) एवं बालिका वर्ग में वेदिका शर्मा (आर॰ए॰एन, बिलासपुर) ने प्रथम स्थान अर्जित किया।
टेबल टेनिस डबल्स प्रतियोगिता में अण्डर 15 बालक वर्ग में हर्षित व बासु (होली चाइल्ड स्कूल, बिलासपुर), अण्डर 17 वर्ग में कनिष्क व पार्थ (डी॰पी॰एस॰, रूद्रपुर) ने प्रथम स्थान अर्जित किया।
इस अवसर पर विद्यालय के सरपरस्त श्री योगराज बत्रा, चेयरमैन श्री आर॰के॰बत्रा, वाइस चेयरमैन श्री विकास बत्रा, एम॰डी॰ श्रीमति पूजा बत्रा, श्री विनय बत्रा, विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मिंटू दुबे, उप-प्रधानाचार्य श्री प्रदीप कुमार जोशी एवं श्रीमति मंजू अधिकारी, शारीरिक शिक्षा विभाग प्रमुख- श्री सुधाकर सिंह, श्री राजेश कुमार, श्री अशोक सिंह, शिवानी बिष्ट, टेन्विक स्पोटर््स के क्षेत्रीय अधिकारी श्री कपिल, बैडमिन्टन कोच श्री कपिल पवार एवं टेबल टेनिस कोच श्री विकास ने सभी विजेताओं को बधाई दी।


खबरे शेयर करे -