यहां हुआ अंतरराष्ट्रीय देह व्यापार गिरोह का भंडाफोड़, दो बांग्लादेशी महिला व एक पुरुष पुलिस की गिरफ्त में

खबरे शेयर करे -

रुद्रपुर। ऊधमसिंह नगर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय देह व्यापार गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस की सतर्कता से कई मासूम जिंदगी गलत हाथों में जाने से बची हैं। कार्यवाही में दो बांग्लादेशी महिला व एक युवक पुलिस की गिरफ्त में आये हैं। पूरे मामले को पुलिस मानव तस्करी के दृष्टिकोण से जोड़कर भी देख रही है और पूरे प्रकरण की गहनता से जांच भी कर रही है, जिसके लिए एसएसपी मंजूनाथ टीसी  ने एसआईटी का गठन भी किया है। कार्यवाही करने वाली पुलिस व एसओजी टीम को एसएसपी ने 10 हजार रुपये ईनाम की घोषणा की है।
उक्त लोगों के पास से बरामदगी :-
➡️ एक बांग्लादेशी पासपोर्ट के साथ खातून के नाम से।
➡️एक भारतीय पासपोर्ट साथी मलिक के नाम से।
➡️ एक भारतीय पासपोर्ट अनिल मलिक के नाम से।
➡️ 07 मोबाइल फोन भिन्न-भिन्न कंपनी के ,तीन पैन कार्ड, तीन आधार कार्ड, तीन एटीएम कार्ड, दो पैन कार्ड ,एक पहचान पत्र ।
➡️1DLजो वर्ष 2015 का बना है,
01 RC वाहन संख्या यूके 06 एस 8400 एक विजिटिंग कार्ड होल्डर एल्बम, एक स्कूटी संख्या DL3SEH 3052, 01कार संख्या UK 06S 8400 ।
➡️कुल नकद 28000₹ रुपए व बांग्लादेशी मुद्रा टका कुल 1009
➡️ एक चेनदार छोटा लेडीज पर्स जिसके अंदर एक चांदी का सिक्का 1 जोड़ी पायल एक ब्रेसलेट एक सोने की चेन एक जेंट्स अंगूठी एक अंगूठी एक लॉकेट एक जेंट्स घड़ी व अन्य अनैतिक व्यापार में प्रयुक्त आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *