रुद्रपुर। अमेनिटी स्कूल के प्रांगण में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग के कालातीत ज्ञान और एक स्वस्थ और अधिक सामंजस्यपूर्ण दुनिया बनाने की क्षमता की याद दिलाता है। इस दिन की पवित्रता की याद दिलाते हुए विद्यालय में अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस पर योगा क्लब कोलडिया बागवाला द्वारा पंतजलि योगपीठ के तत्वाधान में प्रशिक्षिका कुण् ममता विष्ट द्वारा उपस्थित जनसमूह को योग कराया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरूआत माँ सरस्वती के दीप प्रज्वलन और पूजा अर्चना के साथ हुई । इस कार्यक्रम के मुख्य अथिति श्रीमान अमित नारंग जी, जिला महामंत्री ऊ० सि० नगर तथा विशिष्ट अतिथि एमिनिटी पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती इंद्रा त्रिपाठी व यूनिटी ला कालेज के प्राचार्य डा राठौर डा० अभिषेक गुप्ता डा० श्री सुदर्शन सदस्य जिला पंचायत के साथ क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे तथा इस कार्यक्रम के संयोजक श्रीमान डी०के०गुप्ता जी द्वारा शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। योग क्लब वागवाला के प्रशिक्षित योग विशेषज्ञ माननीय दयानंद गुप्ता के मार्गदर्शन में छात्रों तथा अन्य गणमान्य नागरिकों ने सामूहिक रूप से आसन तथा योगाभ्यास किया और जीवन में शारीरिक और मानसिक कल्याण हेतु संक्षिप्त महत्व के बारे में भी बताया गया। योग के माध्यम से आज की भाग-दौड़ की जिन्दगी को कैसे सुगम बनाया जाय तथा अच्छा और स्वस्थ जीवन जिया जाए। छात्रों के द्वारा इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों द्वारा कविता गायन तथा अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
इस दिन हम सभी योग के अभ्यास को अपने जीवन में अपनाऐं तथा इसके गहन लाभों का पता लगाएं और दूसरों को आत्म- खोज और कल्याग हेतु जीवन की नई यात्रा शुरू करने के लिए प्रोत्साहित करें तभी योग दिवस मनाना सार्थक होगा। इस अवसर पर योगा क्लब के सदस्य श्री आलोक वर्मा, श्री फूल मोहम्मद, श्री संजय, हेम सिंह, ग्राम प्रधान बागवाला श्री बिजेंद्र चौधरी, श्रीअनिल सामिया लेक सिटी की श्रीमती ममता पांडे, बबली स्वाति, अनु तिवारी, पूनम शर्मा, सुषमा, सुभागिनी राठौर, स्नेहा सहित कई व्यक्ति उपस्थित रहे ।