आईटीआई थाना पुलिस ने महिला को नशीले कैप्सूल और इंजेक्शन के साथ किया गिरफ्तार
काशीपुर। आईटीआई थाना पुलिस ने एक महिला तस्कर को नशीले कैप्सूल और इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार एएसआई पुष्कर दत्त भट्ट कांस्टेबल सुरेन्द्र काम्बोज तथा राधा गोस्वामी के साथ गश्त कर रहे थे। जैसे ही वे चैती चौराहे से आगे फायर सर्विस वाली गली से चैती गांव की तरफ चले कि सामने से एक महिला आती दिखाई दी जो पुलिस को देखकर सकपका गई और पीछे मुड़कर एक घर में घुसने लगी लेकिन घर के गेट से उलझ कर गिर पड़ी और उसके हाथ से पकड़े एक प्लास्टिक की पन्नी गिर गई जिसमें से कुछ दवा के पत्ते जमीन पर बिखर गये। पुलिस ने उसे पकड़ लिया।पूछताछ करने पर उसने अपना नाम मधु ठाकुर पत्नी स्व. दलीप ठाकुर निवासी चैती गांव काशीपुर बताया। उसकी पन्नी में से कुल 239 नशे के कैप्सूल तथा डायजेपाम के 93 इंजेक्शन बरामद हुए। मधु ने बताया कि कि मेरे पास नशीले इंजेक्शन व कैप्सूल थे, जिन्हें मैं अलग-अलग जगह जाकर नशेड़ियों को बेचती। पुलिस को देखकर पकड़े जाने के भय से भाग रही थी कि गेट से उलझ कर गिर पड़ी। पुलिस ने बरामदगी के आधार पर मधु ठाकुर के खिलाफ धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।