जेसीज ने मनाया 76वाँ गणतंत्र दिवस जेसीज पब्लिक स्कूल में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस का आयोजन बड़े धूमधाम से

खबरे शेयर करे -

जेसीज ने मनाया 76वाँ गणतंत्र दिवस जेसीज पब्लिक स्कूल में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस का आयोजन बड़े धूमधाम से

किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक श्री सुधांशु पन्त एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित जेसीज के वर्ष 2010 वैच के विद्यार्थी चार्टर्ड एकाउंटेन्ट अनुभव अरोरा एवं सचिन सिंगला के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। निदेशक ने विद्यार्थियों को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि हमें महापुरुषों द्वारा देश के प्रति त्याग एवं बलिदान का स्मरण करते हुए उनके द्वारा बताए गए मार्ग का अनुसरण करना चाहिए। विद्यालय प्रबन्ध समिति के महासचिव श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर जी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें तेजी से बदलते हुए समय की आवश्यकताओं को देखते हुए कौशल विकास एवं आत्मनिर्भर बनने का प्रयास करना चाहिए। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने नृत्य, गीत एवं देशभक्ति से ओत-प्रोत भाषणों से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के अन्त में पूर्व विद्यार्थियों ने अपने विद्यार्थी जीवन की यादों को तरोताजा करते हुए भविष्य में ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन की इच्छा व्यक्त की। तत्पश्चात् निदेशक ने विद्यार्थियों को संविधान एवं गणतंत्र दिवस के महत्व के बारे में बताते हुए उन्हें राष्ट्रसेवा में सदैव समर्पित रहने की प्रेरणा दी। इस आयोजन ने विद्यार्थियों और शिक्षकों को एकजुट किया तथा सभी ने मिलकर इस राष्ट्रीय पर्व को बड़े उत्साह एवं श्रद्धा से मनाया।


खबरे शेयर करे -