



ब्रेक ना लगने से बेकाबू हुआ डंपर बस में मारी जोरदार टक्कर।
बाजपुर= सुल्तानपुर पट्टी के ग्राम जगन्नाथपुर मे तेज रफ्तार से आ रहा उप खनिज से भरा डंपर हुआ बेकाबू काशीपुर से हल्द्वानी की ओर जा रही प्राइवेट बस में पीछे से मारी जोरदार टक्कर गनीमत रही कि बड़ा हादसा होने से टल गया । इस दुर्घटना में दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। इस दौरान राहगीरों ने बताया कि डंपर के ब्रेक ना लगने से डंपर चालक ने बस के पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। सुल्तानपुर पट्टी पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया।


This is a topic I’ve been curious about. Thanks for the detailed information.