दहेज की मांग पूरी न करने पर विवाहिता को ससुरालियों ने मौत की नींद सुलाया
काशीपुर। दहेज की मांग पूरी न करने पर एक विवाहिता को मौत की नींद सुला दिया। मृतक महिला के भाई ने पति समेत ससुराल के 5 लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए तहरीर कोतवाली पुलिस को सौंपी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा है तथा पति को हिरासत में ले लिया है। जिला बिजनौर के ग्राम चेलापुर निवासी दीपक भारद्वाज ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी बहन शिवानी का विवाह 2018 में भगतपुर के ग्राम उदमावाला निवासी विक्रांत शर्मा के साथ हुआ था। शिवानी अपने परिवार के साथ आदर्श नगर, काशीपुर में रह रही थी। तहरीर में कहा कि उसके ससुराल वाले शादी के बाद से ही उसे तंग करते थे गुरुवार को विक्रांत का फोन आया कि तुम अपनी बहन को ले जाओ वरना इसको जान से मार दूंगा। शुक्रवार को विक्रांत का फिर फोन आया कि शिवानी ने फांसी लगा ली ह,ै जिसकी मौत हो गई। पुलिस ने सूचना के अनुसार वहां पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा। शिवानी के भाई दीपक ने पुलिस को तहरीर सौंप कर पति विक्रांत शर्मा व चार अन्य लोगों पर दहेज न लाने की वजह से हत्या करने का आरोप लगाया है।