देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ शाखा काशीपुर ने अपनी मांगों को लेकर नगर निगम परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया

खबरे शेयर करे -

देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ शाखा काशीपुर ने अपनी मांगों को लेकर नगर निगम परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया

 

 

काशीपुर। देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ शाखा काशीपुर द्वारा संघ के जिला अध्यक्ष विनोद कुमार के नेतृत्व में अपनी मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन व नारेबाजी की गई। इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष सुमित सौदा द्वारा प्रेस को बताया गया कि निगम प्रशासन मुख्यमंत्री की घोषणा अनुसार आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को 500 रुपये मानदेय देने में वादाखिलाफी/ टालमटोल कर रहा है। जिला अध्यक्ष विनोद कुमार कहा कि मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार द्वारा उत्तराखंड के सफाई कर्मचारियों को न्यूनतम मानदेय 500 रुपये देने घोषणा की गई, ताकि प्रदेश का सफाई कर्मचारी अपने बच्चों का भरण पोषण और शिक्षा कर सकें। पूरे उत्तराखंड की निगाहों ने मुख्यमंत्री जी की घोषणा का सम्मान पूर्वक अनुपालन किया है, परंतु नगर निगम काशीपुर की हठधर्मिता एवं कर्मचारियों के आर्थिक शोषण की सोच के कारण आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का मानदेय नहीं दिया जा रहा है जोकि बहुत ही निंदनीय है। आज नगर निगम काशीपुर में सैकड़ो की संख्या में स्थाई मोहल्ला स्वच्छता समिति और आउटसोर्सिंग के महिला पुरुष कर्मचारियों द्वारा जोरदार प्रदर्शन कर नगर निगम की वादाखिलाफी के विरुद्ध नारेबाजी कर प्रदर्शन किया और धरने पर बैठ गए उसके बाद नगर आयुक्त द्वारा कर्मचारी प्रतिनिधियों से वार्ता कर एक सप्ताह के अंदर 500 रुपये मानदेय को दृष्टिगत टेंडर प्रक्रिया करने, मोहल्ला स्वच्छता समिति कर्मचारियों को साप्ताहिक अवकाश देने, स्थाई कर्मचारियों को एसीपी का लाभ और उनकी रुकी हुई वर्दी व रेनकोट देने पर सहमति बनी तब कर्मचारी धरने से उठे। इस अवसर पर संघ के प्रदेश सचिव जितेंद्र देवांतक, जिला अध्यक्ष विनोद कुमार, शाखा अध्यक्ष सुमित सौदा, महासचिव राजीव कुमार, भारत के जिला अध्यक्ष नितिन चरण, अमित टांक, सुमित कुमार, रवि कुमार, अमित कुमार, श्रीमती गीता रानी, सीमा, अनीता, सुपरवाइजर रजत, शिवा, विपिन, अजय टीटू, अरुण, राजेश आदि 100 से अधिक महिला पुरुष उपस्थित रहे।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *