Homeउत्तराखंडओरिसन पब्लिक स्कूल कुंडेश्वरी काशीपुर के प्रांगण में बच्चों ने मनाया शिक्षक...

ओरिसन पब्लिक स्कूल कुंडेश्वरी काशीपुर के प्रांगण में बच्चों ने मनाया शिक्षक दिवस*

Spread the love

*ओरिसन पब्लिक स्कूल कुंडेश्वरी काशीपुर के प्रांगण में बच्चों ने मनाया शिक्षक दिवस*

 

 

काशीपुर ओरिसन स्कूल में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया |बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध किया| शिक्षकों के महत्व को उजागर किया |वहीं शिक्षकों ने भी बच्चों को आशीर्वाद देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की | ओरिसन स्कूल मैं शुरुआत डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण करके की गई| इस दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए|

संबोधित करते हुए स्कूल की प्रबंधिका श्रीमती उमा वात्सल्य ने बताया कि दरअसल शिक्षक दिवस भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के मौके पर मनाया जाता है| पहली बार शिक्षक दिवस साल 1962 में मनाया गया था |जब डॉक्टर सर्वपल्ली देश के राष्ट्रपति के रूप में चुने गए थे |उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया गया |और अंत में श्रीमती मोना वात्सल्य ने संबोधित करते हुए बताया कि डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन भारत के पहले उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति रहे वह भारतीय संस्कृति के संवाहक ,प्रख्यात शिक्षाविद् ,महान दार्शनिक थे |उनके इन्हीं अनेक गुण के कारण सन 1954 में भारत सरकार ने उन्हें सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से अलंकृत किया था|

उन्हें 1931 में ब्रिटिश साम्राज्य द्वारा सर की उपाधि प्रदान की गई थी इस दौरान छात्रों ने कार्ड और फूल देकर शिक्षकों को सम्मानित भी किया|


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!