राधे हरी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्र संघ चुनाव की आम सभा में प्रत्याशी रहे नदारद
काशीपुर। राधेहरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव में छात्रहितों का दम भरने वाले प्रत्याशियों की पोल आज उस समय खुल गई जब महाविद्यालय प्रशासन द्वारा बुलाई गई आम सभा में प्रत्याशी नदारद रहे। यहां तक कि मतदाता छात्र-छात्राओं ने भी आमसभा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराना जरूरी नहीं समझा। दरअसल, चुनाव कार्यक्रम घोषित करने के साथ ही विश्वविद्यालय प्रशासन के निर्देव पर महाविद्यालय प्रशासन ने दो-दो बार संभावित प्रत्याशियों के साथ बैठक कर चुनावी जानकारी साझा की। चुनावी कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए महाविद्यालय प्रशासन ने आज पूर्वान्ह ग्यारह बजे आमसभा आयोजित की थी, जिसमें सात पदों के प्रत्याशियों एवं मतदाता छात्र-छात्राओं को आमंत्रित किया गया था। आमसभा बुलाने का मकसद था कि मात्र पांच मिनट में प्रत्याशी मतदाता छात्र-छात्राओं के सम्मुख अपना चुनावी विजन रखें और मतदाता छात्र-छात्राएं भी अपनी बात खुलकर कह सकें, लेकिन दोपहर बारह बजे तक आमसभा में महाविद्यालय प्रशासन के अलावा कोई भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराने नहीं पहुंचा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रो. डॉ. महीपाल सिंह ने कहा कि विभिन्न माध्यमों से सूचित किये जाने के बावजूद सात पदों के प्रत्याशियों एवं मतदाता छात्र-छात्राओं का आमसभा में न पहुंचना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने इसे विद्यार्थियों में जागरूकता की कमी बताते हुए स्पष्ट कहा कि लगता है प्रत्याशियों के पास कोई चुनावी एजेंडा नहीं है। उधर, करीब सवा बारह बजे संयुक्त सचिव पद प्रत्याशी अभिषेक शर्मा एवं मौहम्मद फैजान पहुंचे, लेकिन तब तक आमसभा रद्द करने की घोषणा की जा चुकी थी।