



चंडीगढ़ में हुई उत्तर भारत के किसान संगठनों की बैठक में बाजपुर के 20 गांव की भूमि का मामला भी उठा*
सभी संगठनों ने एकजुट होकर लड़ाई लड़ने का आश्वासन दिया-बाजवा*
20 किसान संगठनों के प्रतिनिधि हुए शामिल*
बाजपुर।आज चंडीगढ़ में उत्तर भारत के किसान संगठनों ने बैठक आयोजित कर जल प्रलय पर विचार विमर्श किया व पूरे उत्तर भारत में आई इस जल प्रलय को राष्ट्रीय दैवी आपदा घोषित करते हुए सभी प्रभावित किसानों मजदूरों को उचित मुआवजा देने की मांग की गई।
बैठक में शामिल हुए उत्तराखंड से भूमि बचाओ मुहिम के संयोजक किसान नेता जगतार सिंह बाजवा ने बताया कि उत्तराखंड की दैवीय आपदा की स्थिति से अवगत कराते हुए उत्तराखंड सरकार द्वारा किसानों पर लाई जा रही आपदा के संबंध में भी सभी किसान संगठनों को अवगत कराया है कि उधम सिंह नगर में बाजपुर के 20 गांव की 5838 एकड़ भूमि के भूमि धरी अधिकार सरकार द्वारा छीन लिए गए हैं जिस के संबंध में बैठक में उपस्थित सभी संगठनों ने इस विषय पर एकजुटता प्रदर्शित करते हुए भविष्य में उत्तराखंड सरकार के खिलाफ चलने वाले आंदोलनों में अपना पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया है।
बाजवा ने बताया कि बाजपुर के साथ-साथ तराई के अन्य जमीनी मामले व डोईवाला क्षेत्र के दर्जनों गांवों को उजाडे जाने का विषय भी बैठक में रखा गया।