शिवालिक होली माउंट एकेडमी के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुति दी

खबरे शेयर करे -

शिवालिक होली माउंट एकेडमी के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुति दी

 

 

काशीपुर। शिवालिक होली माउंट एकेडमी के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस दौरान देवभूमि संस्कृति को दर्शाती झांकी आकर्षण का केंद्र रही। एकेडमी परिसर में वार्षिक खेल दिवस उड़ान ‘जेस्ट फॉर गेम्स’ का शुभारंभ मुख्य अतिथि वन विकास निगम अध्यक्ष कैलाश चंद्र गहतोड़ी, विशिष्ट अतिथि राम मेहरोत्रा, विद्यालय प्रबंध निदेशक बसंत बल्लभ भट्ट, विद्यालय प्रधानाचार्य कबींद्र सिंह डसीला ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार की खेलकूद प्रतियोगिताएं व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। देवभूमि की संस्कृति को दर्शाती एक झांकी प्रस्तुत की गई, जिसमें लगभग 250 बच्चों ने प्रतिभाग किया। मुख्य अतिथि ने इसकी प्रशंसा कर प्रतिभागियों को पुरस्कार राशि प्रदान की। इस दौरान गवर्नर अवॉर्ड प्राप्त नमिता पंत ने कार्यक्रम के प्रतिभागियों को पुरस्कार स्वरूप 5100 रुपये की धनराशि प्रदान दी। कार्यक्रम का संचालन उमा डसीला, भूमिका जोशी और आशीष पंचोली ने किया। इस अवसर पर ममता भट्ट, नैना जोशी, भरत सिंह बिष्ट, मौ. जावेद, प्रदीप सिंह बिष्ट, चंद्रशेखर मिश्रा, धीरज पांडेय, प्रमोद भट्ट, शुभम राणा, दिनेश चंद्र आर्य, ललित खुराना, रक्षित भट्ट, योगेश रावत आदि मौजूद रहे।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *