



जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने महिला व उसके पुत्र व पुत्री के खिलाफ मुकदमा कायम किया
काशीपुर। मारपीट कर बाइक क्षतिग्रस्त करने व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने एक महिला व उसके पुत्र और पुत्री के खिलाफ मुकदमा कायम किया है। मौहल्ला बांसफोड़ान निवासी मौ. इकबाल पुत्र अब्दुल वाजिद ने पुलिस में तहरीर देकर बताया कि 30 अगस्त की रात करीब रात आठ बजे वह अपने बच्चों को लेकर बाइक से जा रहा था कि गली में हो रहे झगड़े के चलते मेराज पत्नी मौ. सलीम और उसके पुत्र आवेश ने पत्थर मारा जोकि मेरी बाइक व पैर में आ लगा। बाइक का बाइजर टूट गया और मेरा बच्चा चोटिल होते-होते बचा। आरोप है कि इस बात की शिकायत पुलिस से करने को कहने पर उक्त लोग मारपीट पर आमादा हो गये। इसकी रिपोर्ट पुलिस चौकी में कराई गई तो उक्त लोगों ने घेरकर मुझे पीटा और बाइक तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दी तथा जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मेराज पत्नी मौ. सलीम, उसके पुत्र आवेश और पुत्री हसनैनी के खिलाफ मुकदमा कायम कर जांच शुरू कर दी है।