प्रशासन ने फौजी मतकोटा में अवैध पॉलिथिन बनाने वाली फैक्ट्री को पकड़ा
भारी मात्रा में पॉलिथिन और कच्चा माल बरामद किया
रुद्रपुर जिला प्रशासन और जिला पंचायत ने छापामार कार्यवाही करते हुए फौजी मटकोटा में अवैध पॉलिथिन बनने वाली फैक्ट्री को पकड़ा है मौके पर भारी मात्रा में प्लास्टिक दाना, पॉलिथिन और रोल मिले है प्रशासन फैक्ट्री मालिक के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की तैयारी कर रहा है और फैक्ट्री को सीज कर दिया है
जानकारी के अनुसार सुबह जिला पंचायत के कर्मचारी पेट्रोल पंप के पास फौजी मटकोटा क्षेत्र में लाइसेंस के सिलसिले में चैकिंग कर रहे थे जहां उन्हें एक फैक्ट्री में कुछ प्लास्टिक का काम होने की भनक लगी तो उन्होंने मौके पर देखा तो फैक्ट्री में पॉलिथिन बन रही थी जिसकी सूचना जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी तेज सिंह ने अपर जिलाधिकारी जय भारत सिंह को दी जिस पर एडीएम के निर्देश पर एसडीएम मनीष बिष्ट और अपर मुख्य अधिकारी तेज सिंह ने कर्मचारियों और पुलिस फ़ोर्स के साथ फैक्ट्री में छापा मारा तो वहा भारी मात्रा में अवैध पॉलिथीन बन रही थी प्रशासन की छापेमारी से हड़कंप मच गया प्रशासन ने मौके से 105 कट्टे प्लास्टिक दाना , 11 कट्टे पॉलिथिन ,13 रोल प्लास्टिक बरामद किया है अपर मुख्य अधिकारी तेज सिंह के अनुसार फैक्ट्री के मालिक का नाम संतोष कुमार यादव है जिसे सीज कर दिया है वही इनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की भी तैयारी चल रही है