विधायक शिव अरोरा ने रुद्रपुर में कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत से की मुलाकात राजकीय इंटर कालेज निर्माण व मेडिकल कालेज में एमआरआई मशीन की स्थापना के लिये सौपा ज्ञापन

खबरे शेयर करे -

विधायक शिव अरोरा ने रुद्रपुर में कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत से की मुलाकात राजकीय इंटर कालेज निर्माण व मेडिकल कालेज में एमआरआई मशीन की स्थापना के लिये सौपा ज्ञापन

रुद्रपुर। आज विधायक शिव अरोरा ने उत्तराखंड सरकार में उच्च , माध्यमिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत के रुद्रपुर प्रवास के दौरान उनसे मुलाकात की , विधायक ने मुलाकात के दौरान रुद्रपुर विधानसभा के विषयों वार्ता की उन्होंने केबिनेट मंत्री धन सिंह रावत को लिखित ज्ञापन देकर रुद्रपुर क्षेत्र में राजकीय इंटर कालेज निर्माण हेतु आग्रह किया , विधायक शिव अरोरा ने बताया लगभग 70 वर्ष से रुद्रपुर में कोई सरकारी इंटर कॉलेज का निर्माण नही हुआ वही एक जीजीईसी इंटर कालेज का निर्माण हुआ जोकि छात्राओं के अध्ययन हेतु है। वही रुद्रपुर क्षेत्र में सिडकुल होने के चलते यहाँ ट्रांजिट कैंप व उसके आस पास घनी आबादी को देखते हुए राजकीय इंटर कालेज का निर्माण क्षेत्र में अत्यंत आवश्यक है। विधायक ने मंत्री धन सिंह रावत को बताया कि यहाँ बहुत बड़ी संख्या ऐसे परिवार ऐसे हैं जो प्राइवेट स्कूल में अपने बच्चो को शिक्षा ग्रहण करने में सक्षम नही है ओर काफी बार आर्थिक मजबूरी के चलते बच्चे शिक्षा से वंचित रह जाते हैं , विधायक ने जिला स्तर से प्रस्ताव शासन को जा चुका है जिस पर शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने सहमति जताते हुए कहा कि शासन स्तर पर स्वीकृति की कार्यवाही को आगे बढ़ते कार्य आने वाले समय मे जल्द ही किया जायेगा।

वही विधायक शिव अरोरा ने जिला मुख्यालय पर मेडिकल कालेज में एमआरआई मशीन की स्थापना के लिये भी मंत्री धन सिंह रावत को ज्ञापन दिया , उन्होंने कहा पूरे जिले में कही भी एमआरआई मशीन नही है और रुद्रपुर जिला मुख्यालय होने के चलते यहां बहुत बड़ी संख्या में लोग सरकारी हॉस्पिटल में इलाज पर निर्भर रहते हैं ओर एमआरआई मशीन की स्थापना मेडिकल कालेज में हो जाती है तो यहाँ के गरीब परिवार को एमआरआई के टेस्ट बाहर से कराने का आर्थिक भार कम हो जायेगा और गरीब के लिये इसके लगने से काफी राहत होगी । इसकी स्थापना यहाँ की आबादी ओर गरीब को राहत देने के लिये मील का पत्थर साबित होगा। धन सिंह रावत ने इस पर भी कहा जल्द ही एमआरआई मशीन के मेडिकल कॉलेज में स्थापना के लिये आश्वस्त किया। विधायक शिव अरोरा ने कहा दोनो ही विषय क्षेत्र की महत्वपूर्ण आवश्यकता है जिनको जल्द ही धरातल पर उतरना यहां की जनता के लिये काफी सुविधापूर्ण होगा।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *