धरी रह गई जल्दी की उम्मीद, आरओबी निर्माण कार्य अब 20 अगस्त तक पूरा हो सकेगा

खबरे शेयर करे -

*धरी रह गई जल्दी की उम्मीद, आरओबी निर्माण कार्य अब 20 अगस्त तक पूरा हो सकेगा*

काशीपुर। बाजपुर रोड पर आरओबी निर्माण कार्य जल्द पूरा होने की उम्मीद एक बार फिर धरी रह गई। अब कार्य पूर्ण करने के लिए दो माह की मोहलत मांगते हुए ठेकेदार ने जल्द कार्य पूरा करने से हाथ खड़े कर दिये हैं। इस पर पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा ने कहा कि तारीख पर तारीख की सीमा हद से बाहर है। गौरतलब है कि बीती एक फरवरी को जिलाधिकारी उधमसिंहनगर ने जब एनएच से इस मामले में समय सीमा मांगी तो निर्माणदाई संस्था को 105 दिन का समय दिया गया था लेकिन इस अवधि में यह काम पूरा नहीं हो सका। फिर निर्माण कंपनी ने तीस जून का समय मांगा। लेकिन मंगलवार को जब भाजपा विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा, पीसीयू चेयरमैन राम मेहरोत्रा, वरिष्ठ भाजपा नेता आशीष गुप्ता, भाजपा प्रदेश मंत्री गुरविंदर सिंह चण्डोक और एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने ठेकेदार से वार्ता की तो वे भौंचक रह गये। तमाम दिक्कतें बताते हुए ठेकेदार ने जल्द कार्य पूर्ण करने के मामले में हाथ खड़े कर दिये। कार्य पूर्ण करने के लिए दो माह यानि 20 अगस्त तक का समय मांगा, जो कि दे दिया गया। विधायक और एसडीएम ने कहा कि किसी भी तरह की दिक्कत दूर कर जल्द कार्य पूरा कराया जाएगा। वहीं, पूर्व विधायक ने ठेकेदार की शिथिल कार्यशैली पर अफसोस जाहिर किया। पीसीयू चेयरमैन राम मेहरोत्रा ने कहा कि उनके द्वारा निर्माण कार्य की लगातार मॉनीटरिंग की जाएगी। बहरहाल, निर्माण कार्य जल्द पूरा होने की उम्मीद एक बार फिर धरी रह गई है।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *