



पांच दिवसीय खेल महाकुंभ खेलकूद प्रतियोगिता में खड़कपुर देवीपुरा के खिलाड़ियों ने परचम लहराया
काशीपुर। स्पोर्ट्स स्टेडियम में शिक्षा, खेल पंचायत राज युवा कल्याण व प्रांतीय रक्षक विभाग के तत्वावधान में आयोजित पांच दिवसीय खेल महाकुंभ खेलकूद प्रतियोगिताओं के दूसरे दिन अंडर-14 बालिका वर्ग की प्रतियोगिताओं में खड़कपुर देवीपुरा की खिलाड़ियों ने परचम फहराया। बुधवार को प्रतियोगिता के अंडर-14 बालिका वर्ग की 60 मीटर दौड़ में अक्षरा, 600 मीटर में सुहानी प्रथम स्थान पर रही। लंबी कूद में ईशा और ऊंची कूद में अनम प्रथम रहीं। वहीं गोला फेंक में भूमिका प्रथम व पायल द्वितीय स्थान पर रही। कबड्डी, खो-खो और वॉलीबॉल प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रर्दशन करते हुए न्याय पंचायत खड़कपुर देवीपुरा की टीम विजेता रही। उधर, बैडमिंटन एकल वर्ग में सहजदीप कौर ने प्रथम और वर्षा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। युगल वर्ग में अंगद व अनुष्का की जोड़ी प्रथम और तनिष्का व रुद्राक्ष की जोड़ी द्वितीय स्थान पर रही। बालिका युगल वर्ग में आरोही व मान्यता प्रथम रहीं। प्रतियोगिता के अंत में अतिथियों ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। यहां प्रतियोगिता संयोजक बीईओ आरएस नेगी, बीडीओ चिंताराम आर्य, प्रधानाचार्य बृजेश कुमार गुप्ता, सतीश विश्नोई, मनोज शर्मा, राजेंद्र कुमार, कौशलेश गुप्ता, दिग्विजय सिंह, शैलेश कुमार, ज्योति राणा, सुरेंदर कौर, शिवानी शर्मा, प्रियंका चौहान, जगदीश पंवार मौजूद रहे।