भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच समेत विभिन्न मांगो को लेकर उक्रांद ने दो दिवसीय धरना प्रदर्शन शुरू किया
काशीपुर। भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच समेत विभिन्न मांगों को लेकर उत्तराखंड क्रांति दल कार्यकर्ताओं ने दो दिवसीय धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। उनका कहना है कि मांगें पूरी न होने तक संघर्ष जारी रहेगा।
यूकेडी के केंद्रीय सचिव मनोज कुमार डोबरियाल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने आज स्टेशन रोड स्थित पंत पार्क में धरना दिया। धरनास्थल पर हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है। बेरोजगारी की समस्या हल नहीं हो पा रही है। उन्होंने गैर उत्तराखंडियों को जमीन नहीं बेचने का कानून बनाने, यूकेएसएसएससी समेत भर्ती घोटालों की जांच सीबीआई से कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि मंत्रियों, सांसदों और विधायकों की सिर्फ एक पेंशन व्यवस्था लागू की जाए। केंद्रीय सचिव डोबरियाल ने कहा कि उनका यह धरना प्रदर्शन बुधवार को भी जारी रहेगा। जब तक मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तब तक यूकेडी संघर्ष करते रहेगी। इस मौके पर केंद्रीय संगठन मंत्री हरजाप सिंह, सैनिक प्रकोष्ठ के केंद्रीय उपाध्यक्ष शिव सिंह रावत, जगत सिंह, सूरज बिष्ट, आरसी त्रिपाठी, डॉ. जीएस रावत आदि मौजूद रहे।