पुलिस ने युवक को एक किलो चरस के साथ किया गिरफ्तार
काशीपुर। पुलिस ने गश्त के दौरान मादक पदार्थाें की तस्करी में लिप्त एक युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से करीब एक किलो चरस बरामद की है। बरामद चरस की कीमत अंतर्राज्यीय बाजार में दो लाख रूपये आंकी जा रही है। पुलिस ने आरोपी का एनडीपीएस एक्ट में चालान कर न्यायालय में पेश किया है। आज एएसपी चन्द्र मोहन सिंह ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर जनपद में बढ़ते नशे की रोकथाम के लिये अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस ने अभियान के तहत रात्रि गश्त के दौरान मानपुर रोड़ बिजली हाईडिल के पास से एक युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 998 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस पूछताछ में आरोपी की पहचान जनपद मुरादाबाद के थाना मुंढापाण्डे भोजपुर ग्राम अक्का पाण्डे निवासी सोनू कुमार पुत्र लल्लू सिंह के रूप में हुई है। आरोपी ने बताया कि वह उक्त चरस को काशीपुर में बेचने आया था। पुलिस ने आरोपी का एनडीपीएस एक्ट में चालान कर न्यायालय में पेश किया हैं। वहीं पुलिस आरोपी का अपराधिक इतिहास भी खंगाल रही है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी, एसएसआई प्रदीप मिश्रा, एसआई कपिल कम्बोज, कां. हेमचन्द्र, सुरेन्द्र सिंह व मनोहर लाल रहे। वहीं एसएसपी ने पुलिस टीम को पांच हजार रूपये पुरूस्कार की घोषणा की है।