अंतर विद्यालयी चित्रकला प्रतियोगिता में एस सी गुड़िया आईएमटी की दो छात्राएं रही द्वितीय व तृतीय स्थान पर

खबरे शेयर करे -

*अंतर विद्यालयी चित्रकला प्रतियोगिता में एस सी गुड़िया आईएमटी की दो छात्राएं रही द्वितीय व तृतीय स्थान पर*

 

 

 

 

काशीपुर। आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के अवसर पर काशीपुर क्लीन एण्ड ग्रीन फाउण्डेशन एवं नगर निगम काशीपुर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित अंतर्विद्यालय चित्रकला प्रतियोगिता के तृतीयवर्ग (भारतीय महापुरुष) में सत्येन्द्र चन्द्र गुड़िया इन्स्टीट्यूट आॅफ मैनेजमेन्ट एण्ड लाॅ काॅलेज की यूजी विभाग की दो छात्राओं कु. मेघा मेहरा (बीसीए चतुर्थ सेमेस्टर) एवं आयुषी अग्रवाल (बीसीए द्वितीय सेमेस्टर) ने क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त कर संस्थान का नाम रोशन किया। उक्त विद्यार्थियों को चन्द्रावती तिवारी कन्या महाविद्यालय में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एससी गुड़ियाआईएमटी की उपाध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक डाॅ. दीपिका गुड़िया आत्रेय, महापौर श्रीमती ऊषा चौधरी, एसपी सिटी चन्द्रमोहन सिंह, खण्ड शिक्षा अधिकारी डीएस नेगी, चन्द्रावती महाविद्यालय की प्राचार्या डाॅ. कीर्ति पन्त, संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौधरी, श्रीमती इन्दूमान ने संयुक्त रूप से प्रमाण-पत्र एवं नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। बतातें चलें कि उक्त प्रतियोगिता में तीनों वर्गों में कुल 4500 प्रतियोगियों ने प्रतिभाग किया था। छात्राओं की इस उपलब्धि पर संस्थान की चेयरमैन श्रीमती विमला गुड़िया,एकेडमिक काउन्सिल के सदस्य डाॅ. नीरज आत्रेय, संस्थान की उपाध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक डाॅ. दीपिका गुड़िया आत्रेय, निदेशक डाॅ. केवल कुमार, डाॅ. आरएन सिंह (प्राचार्या, लाॅ), पवन कुमार बक्शी (निदेशक प्रशासन), डाॅ. निमिषा अग्रवाल (प्राचार्या, यूजी) सहित समस्त फैकल्टीएवं स्टाफ ने हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। कार्यक्रम में संस्था के महानगर अध्यक्ष सर्वेश बसंल, उपाध्यक्ष गौरव गुप्ता, विरेन्द्र गर्ग, अर्चना लोहनी, प्रवेश राठी, विकल्प गुड़िया, विजय चौधरी, अरूण वर्मा, आरसी त्रिपाठी, आनन्द कुमार, संजयभाटिया, पंकज अग्रवाल, रिचा गुप्ता, इकबाल अदीब, डाॅ. गीता मेहरा, डाॅ. वन्दना सिंह, डाॅ. अंजलि गोस्वामी, डाॅ. शोभित त्रिपाठी, डाॅ. रंजना, रितेद्दा कण्डारी एवं सृष्टि सिंह आदि उपस्थित थे।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *