



*विद्युत विभाग का बिजली चोरी के खिलाफ अभियान जारी मोहल्ला अल्ली खां में पकड़ी बिजली चोरी*
काशीपुर। बिजली चोरी के खिलाफ विद्युत विभाग का अभियान जारी है। विद्युत विभाग की टीम ने मौहल्ला अल्लीखां में बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाकर तीन घरों में बिजली चोरी पकड़ी। आरोपी विद्युत मीटर से पहले कट लगाकर बिजली चोरी कर रहे थे। एसडीओ सुनील कुमार की तहरीर पर पुलिस ने बिजली चोरी के आरोपी रईस अहमद, बेबी खान, सायरा के खिलाफ धारा 135 विद्युत अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है।