काशीपुर। फौजी ने तीन लोगों पर दूसरे का प्लॉट दिखाकर 17 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है। जनपद हरिद्वार के ग्राम सज्जनपुर निवासी मनीष कुमार पुत्र रमेश सिंह ने पुलिस को तहरीर सौंपकर बताया कि वर्ष 2016 में वह अपनी बहन के साथ अपने रिश्तेदार ग्राम निझड़ा निवासी ब्रजेश कुमार पुत्र महेशानंद के यहां आए थे। जहां उनके ब्रजेश के दोस्त गोपाल सिंह बिष्ट पुत्र आन सिंह बिष्ट निवासी मानपुर रोड ने एक प्लॉट दिखाकर उस पर मकान बना कर देने की बात कही। जिसके बाद उन्होंने उसको अपने एक अन्य दोस्त अजीत गुप्ता पुत्र शिवचरण गुप्ता निवासी काजीबाग से मिलवाया। जिसको इन लोगों ने प्लाट का मालिक बताया था। इसके बाद उसने बैंक से 15 लाख रुपए का लोन लिया और रजिस्ट्री के समय 30 मार्च 2017 को उसने यह पैसे अजीत गुप्ता के खाते में ट्रांसफर कर दिया। लेकिन दो साल बीतने के बाद भी उन लोगों ने उसको मकान बनाकर नहीं दिया। दो साल बाद जब वह वापस उस प्लॉट पर आए तो वहां मकान बना हुआ था, लेकिन उसमें कोई और रह रहा था। पुलिस ने तहरीर के आधार पर तीनों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।