



काशीपुर। घर में घुसकर मारपीट करने के दो मामलों में पुलिस ने पांच नामजद व अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है। ग्राम धनौरी पट्टी प्रतापपुर निवासी भजनलाल पुत्र धर्मदास ने पुलिस को तहरीर सौंपते हुए बताया कि वह मेहनत मजदूरी कर अपना व परिवार का पालन पोषण करता है। गांव का ही सुखवीर सिंह पुत्र फुद्दू सिंह तथा उसकी पत्नि कौशल्या व पुत्र सौरभ उससे बिना वजह रजिंश रखते हैं और आये दिन उसे परेशान करते रहते हैं। बीती 7 अगस्त की रात्रि 8 बजे वह अपने घर में था कि अचानक गालीगलौच करते हुए उक्त तीनों घर में घुस आये और उसके साथ मारपीट करने लगे। पत्नि ने मारपीट का कारण पूछा तो सुखवीर और सौरभ ने पत्नि के साथ बदसलूकी कर उसके कपड़े फाड़ दिये। उक्त दोनो शराब के नशे में थे। वह उसे पीटते हुये बाहर खींच लाये। पत्नि के शोर मचाने पर बहुत से लोग आ गये जिन्होने बीच बचाव कराया। बीच बचाव कराने पर उक्त तीनों उसे अधमरा छोड़कर आइंदा जान से मारने की धमकी देते हुये चले गये। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। वहीं, मौहल्ला कटरामालियान निवासी बीना देवी पत्नी भीमसेन ने तहरीर देकर कहा कि 6 अगस्त की रात करीब साढ़े नौ बजे अचानक सुमित ने अपने साथी वंश और अन्य युवकों के साथ घर का दरवाजा खटखटाया। दरवाजा खोलने पर सुमित व उसके साथियों ने मेरे पति भीमसेन व मुझ पर धारदार हथियों से जानलेवा हमला कर दिया। छोटे बच्चों के साथ भी मारपीट की गई। इससे मेरे पति व मेरे चेहरे व सिर पर खुली चोटें आई। पुलिस ने सुमित, वंश तथा अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।