काशीपुर कल्याण मंच ने किन्नरों के द्वारा हो रहे दुर्व्यवहार को लेकर उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

खबरे शेयर करे -

 

काशीपुर। काशीपुर कल्याण मंच ने किन्नरों की ओर से की जाने वाली वसूली के विरोध में एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए किन्नरों द्वारा किये जा रहे दुर्व्यवहार पर प्रतिबंध लगाने की मांग की। मेयर कार्यालय में कल्याण मंच के पदाधिकारियों ने एसडीएम अभय प्रताप सिंह को सौंपे ज्ञापन में कहा कि विभिन्न मांगलिक अवसरों पर किन्नर लोगों से मनमानी रकम मांगते हैं और रकम देने में असमर्थता व्यक्त करने पर लोगों के साथ दुर्व्यवहार करते हैं। आरोप है कि एक किन्नर के साथ कई लोग वेश बदलकर वसूली कर रहे हैं। कई लोग मुरादाबाद क्षेत्र से आकर और बिना सत्यापन के काशीपुर, रामनगर, बाजपुर, जसपुर में लोगों से उगाही कर रहे हैं। एसडीएम ने पुलिस के साथ बैठक कर समाधान करने की बात कही है। इस दौरान संयोजक अशोक पैगिया, मेयर ऊषा चौधरी, केके अग्रवाल, विमल गुड़िया, पं. राघवेन्द्र नागर, संजय चतुर्वेदी, विजय चौधरी, कैलाश प्रजापति, संजय चतुर्वेदी, चक्रेश जैन, कैलाश प्रजापति एडवोकेट , वीरेन्द्र चौहान आदि मौजूद थे।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *