केदारनाथ यात्रा स्थगित, अधर में अटके 14 हजार तीर्थयात्री; सोनप्रयाग-सीतापुर में पार्किंग फुल

खबरे शेयर करे -

वसुन्धरा दीप डेस्क, रुद्रप्रयाग। मौसम अनुकूल नहीं होने की वजह से इस यात्राकाल में बुधवार को पहली बार केदारनाथ यात्रा स्थगित रही। सोनप्रयाग और गौरीकुंड समेत अन्य पड़ावों से यात्रियों को आगे नहीं जाने दिया गया। हालांकि, जो तीर्थयात्री मंगलवार को धाम पहुंचे थे, वह दर्शन कर लौटते रहे। फिलहाल, विभिन्न पड़ावों पर 14 हजार से अधिक तीर्थयात्री रुके हुए हैं। लगातार हो रही बर्फबारी के कारण धाम के लिए हेली सेवा भी संचालित नहीं हुई।
धाम में यात्रियों के ठहरने के लिए लगाए गए कई टेंट भी टूट गए या बर्फ से ढक गए हैं। गुरुवार को यात्रा सुचारु करने को लेकर भी असमंजस की स्थिति है। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार और जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग मयूर दीक्षित का कहना है कि मौसम के पूर्वानुमान को देखकर ही इस संबंध में निर्णय लिया जाएगा। इधर, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में भी दोपहर तक वर्षा हुई। बदरीनाथ धाम में बर्फबारी का क्रम जारी रहा। हालांकि, तीनों धाम में यात्रा पर इसका कोई असर नहीं पड़ा।
केदारनाथ धाम समेत पूरी घाटी में पिछले कई दिन से वर्षा-बर्फबारी हो रही है। इससे संपूर्ण क्षेत्र कड़ाके की ठंड की चपेट में है। केदारनाथ पैदल मार्ग पर कीचड़ व फिसलन होने से दुश्वारियां बढ़ गई हैं। मंगलवार को धाम में दिनभर बर्फबारी हुई। शाम को यह क्रम तेज हो गया, जो बुधवार सुबह भी जारी रहा। इसको देखते हुए सोनप्रयाग और गौरीकुंड से पुलिस-प्रशासन ने तीर्थ यात्रियों को आगे नहीं जाने दिया।
दोपहर बाद मौसम खुला, लेकिन सुरक्षा की दृष्टि से यात्रा स्थगित रखी गई। इससे पहले सोमवार और मंगलवार को भी वर्षा-बर्फबारी से यात्रा में व्यवधान पड़ा था। पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग डा. विशाखा अशोक भदाणे ने श्रद्धालुओं से अपील की कि इन दिनों केदारनाथ में कड़ाके की ठंड पड़ रही है, इसलिए मौसम का पूर्वानुमान देखकर ही यात्रा करें।

सोनप्रयाग और सीतापुर में पार्किंग फुल
यात्रा में आ रहे व्यवधान के कारण सोनप्रयाग व सीतापुर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु रुके हैं। उनके वाहनों से दोनों पड़ाव पर पार्किंग फुल हो गई है। इसे देखते हुए मंगलवार को ही पुलिस ने गुप्तकाशी, फाटा, रामपुर समेत विभिन्न स्थानों पर यात्रियों को रोक दिया।

 


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *