



*श्रीराम संस्थान की एक और छात्रा अनामिका बिष्ट का WIPRO में चयन*
काशीपुर।.श्रीराम इन्स्टीटयूट ऑफ मैनेजमैण्ट एण्ड टैक्नोलॉजी, काशीपुर में प्लेसमेंट सीजन 2023 की धमाकेदार शुरुआत हुई है। जिसमें श्रीराम संस्थान के छात्र-छात्राओं का विभिन्न प्रसिद्ध बहुराष्ट्रीय कंपनियों में चयन हुआ है। इसी क्रम में संस्थान के बीसीए छठे सेमेस्टर की एक और छात्रा अनामिका बिष्ट का चयन WIPRO के लिए हुआ है।
अनामिका ने अपनी पूरी यात्रा में उनके मार्गदर्शन और समर्थन के लिए श्रीराम संस्थान के फैकल्टी और ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेन्ट सैल के प्रति आभार व्यक्त किया। अनामिका की सफलता कोई अकेली सफलता नहीं है, क्योंकि श्रीराम संस्थान के हजारों पूर्व छात्र भी प्रसिद्ध बहुराष्ट्रीय कंपनियों में अच्छे पैकेज पर काम कर रहे हैं।
अनामिका ने अपने चयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए प्रैक्टिकल ट्रेनिंग एवं अनुभव पर श्रीराम संस्थान के जोर को श्रेय दिया और श्रीराम संस्थान द्वारा आयोजित विभिन्न पाठ्येतर गतिविधियों (Extra Curricular Activities) और अन्य कार्यक्रमों की भी प्रशंसा की। ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेन्ट सैल के संचालक व सदस्यों ने इस प्लेसमेंट को सफल बनाने में अपना योगदान दिया और अनामिका बिष्ट को हमेशा संस्थान से जुडे रहने व जूनियर्स की मदद करने के लिए प्रोत्साहित किया।
संस्थान के अध्यक्ष रवीन्द्र कुमार, निदेशक प्रो. (डॉ.) योगराज सिंह, प्राचार्य डॉ. एसएस कुशवाहा, बीसीए विभाग विभागाध्यक्ष बलविन्दर सिंह एवं समस्त प्रवक्ताओं ने ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेन्ट सैल के संचालक व सदस्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा की एवं इसी प्रकार विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए तत्पर रहने को प्रेरित किया। साथ ही साथ अनामिका बिष्ट के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।