जन्माष्टमी के अवसर पर द्वितीय सायं वृहस्पतिवार को भी मंदिरों में आकर्षक ढंग से सजावट कर सुन्दर और मनोहारी झांकियों का प्रदर्शन किया गया
काशीपुर। जन्माष्टमी के अवसर पर द्वितीय सायं वृहस्पतिवार को भी मंदिरों में आकर्षक ढंग से सजावट कर सुन्दर और मनोहारी झांकियों का प्रदर्शन किया गया, जिसके दर्शनार्थ बड़ी संख्या में श्रद्धालु जन पहुंचे और दर्शन कर प्रसाद ग्रहण किया। दर्शकों की सबसे ज्यादा भीड़ मौहल्ला लाहौरियान स्थित श्री मां गायत्री देवी मंदिर, महाकालेश्वर मंदिर और श्मशानघाट रोड स्थित प्राचीन श्री गंगे बाबा मंदिर में देखी गई। यहां बर्फ की गुफा के दर्शन कर श्रृद्धालु स्वयं को धन्य महसूस कर रहे थे। इसके अलावा मौहल्ला लाहौरियान स्थित श्री गीता भवन, चौबे जी का मंदिर, किला व काजीबाग स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर, मौहल्ला सिंघान स्थित श्री दुर्गा मंदिर, पंजाबी सभा के निकट स्थित श्री शीतला माता मंदिर समेत विभिन्न मंदिरों में श्रृद्धालु झांकियां देखने पहुंचे।