



किच्छा। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई जी की 101वीं जयंती के अवसर पर किच्छा विधानसभा में आयोजित अटल स्मृति सम्मेलन का शुभारंभ मुख्य वक्ता साकेत अग्रवाल एवं पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने संयुक्त रूप से अटल जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता साकेत अग्रवाल ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई जी का व्यक्तित्व बहुआयामी था—वे कुशल राजनेता, संवेदनशील कवि, प्रखर वक्ता और दृढ़ राष्ट्रनायक थे। उन्होंने अटल जी की वैचारिक यात्रा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विचारधारा में दृढ़ता और व्यवहार में उदारता ही अटल जी की सबसे बड़ी पहचान थी। अटल जी ने लोकतांत्रिक मूल्यों को सुदृढ़ करते हुए राजनीति को सेवा, संवाद और सहमति का माध्यम बनाया, जो आज भी देश के लिए प्रेरणास्रोत है।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने अपने संबोधन में कहा कि अटल बिहारी वाजपेई जी ने राष्ट्र निर्माण का जो “अटल मॉडल” देश को दिया, वह सुशासन, विकास और सामाजिक समरसता पर आधारित था। उन्होंने कहा कि अटल जी के नेतृत्व में सड़क, संचार, शिक्षा और रक्षा के क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य हुए, जिनकी नींव पर आज का भारत मजबूती से खड़ा है।
पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि अटल जी का सुशासन ही आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के विकसित भारत के संकल्प का आधार है। मोदी जी अटल जी के विचारों को आगे बढ़ाते हुए देश को आत्मनिर्भर, सशक्त और विश्वगुरु बनाने की दिशा में निरंतर कार्य कर रहे हैं। अटल बिहारी वाजपेई जी द्वारा उत्तराखंड के लिए घोषित विशेष औद्योगिक पैकेज राज्य के आर्थिक विकास में मील का पत्थर साबित हुआ। इस औद्योगिक पैकेज से राज्य में बड़े पैमाने पर उद्योगों की स्थापना हुई, रोजगार के नए अवसर सृजित हुए और उत्तराखंड को आर्थिक आत्मनिर्भरता की दिशा में मजबूत आधार मिला। उन्होंने कहा कि आज उत्तराखंड में औद्योगिक विकास, बुनियादी ढांचे का विस्तार और रोजगार सृजन अटल जी की दूरदर्शी सोच का प्रतिफल है।
इस दौरान कार्यक्रम संयोजक धर्मराज जायसवाल, मंडल अध्यक्ष गोल्डी गोराया, मयंक तिवारी, पिंकी डिमरी, जिला मीडिया प्रभारी विजय तोमर, मनमोहन सक्सेना, राजेश तिवारी, इफ्तिखार मियां, जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा हारून मलिक, जिला अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा राजेश कोली, सांसद प्रतिनिधि राकेश गुप्ता, कुलदीप बग्गा, मुकेश कोली, बिजेंद्र यादव, जितेंद्र गौतम, संदीप अरोड़ा, संजीव खन्ना, मूलचंद राठौर, नरेंद्र ठुकराल, भोपाल सिंह रावत, दया दसीला, कविता मान, महेंद्र पाल, राज गगनेजा, गफ्फार खान, अंकित पाठक, टीकम सिंह कोरंगा, प्रकाश पंत, कुलदीप बग्गा, सतीश गुप्ता, करुणा तिवारी, रेनू यादव, कुसुम गंगवार, प्रियंका, लता गंगवार, सुनीता गंगवार, रवीना गंगवार, नीतू सिंह, जश्मीरी देवी, संगीता शर्मा, मधु गुप्ता, रजनी, ओम तनेजा, दीप नारायण यादव, गिरीश वर्मा, चूड़ामणि सागर, अमर खान, इफ्तिखार मियां, अमरनाथ कश्यप, देवेंद्र शर्मा, जितेंद्र गुप्ता, राकेश गुप्ता, धनीराम, दिलीप जीना, बाबू अल्वी, शैलजाकांत शंकर समेत विधानसभा क्षेत्र के सभी शक्ति केंद्र संयोजक, बूथ अध्यक्ष एवं पार्टी पदाधिकारी उपस्थित थे।

